बरेली(ब्यूरो)। अब ये 50 कुख्यात तस्कर कहां है और क्या कर रहे हैं, इसकी डिटेल्स दिल्ली एनसीबी ने बरेली पुलिस से मांगी है। इसके साथ ही अन्य डिटेल्स भी मांगी है। दरअसल यह वह तस्कर हैं जिनको दिल्ली पुलिस पहले अरेस्ट कर कार्रवाई कर चुकी है, और यह सभी तस्कर बरेली जिले के हैं। इसीलिए इन सभी तस्करों पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) व गैर प्रदेश की पुलिस भी संपर्क में है।
सभी रहने वाले हैं बरेली के
बरेली पुलिस ने तस्करों पर शिकंजा कसा तो अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो व गैर प्रदेशों की पुलिस भी बरेली के संपर्क में हैं। दिल्ली नारकोटिक्स कंट्रोल सेल (एनसीबी) ने बरेली पुलिस से 50 तस्करों के नाम साझा किये हैं। यह सभी तस्कर बरेली के ही रहने वाले हैं। दिल्ली एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार किया। अब वर्तमान में यह तस्कर कहां हैं, क्या कर रहे हैं? बरेली पुलिस इन तस्कर के साथ पूरे कुनबे व संपत्ति की रिपोर्ट तैयार करने में जुट गई है।
संपत्ति की शुरू हुई जांच
बीते साल फतेहगंज पूर्वी के पढेरा गांव का रहने वाला तस्कर शहीद खां उर्फ छोटे हत्थे चढ़ा। इस पर पुलिस ने 20 किलो स्मैक के साथ अरेस्ट किया था। पुलिस ने आरोपित की संपत्ति का आंकलन किया तो करोड़ों की संपत्ति और कई बिजनेस भी सामने आए। पुलिस ने आरोपित को जेल भेजने के साथ कड़ी कार्रवाई की। इसी के बाद तस्करों पर सुनियोजित तरीके से कार्रवाई हुई।
फैक्ट एंड फिगर
50-कुख्यात तस्करों की बरेली पुलिस को सौंपी डिटेल
400-तस्करों पर अब तक पुलिस कर चुकी है कार्रवाई
50.99 करोड़ की संपत्ति छोटे खां की हो चुकी है फ्रीज
13.5 करोड़ की संपत्ति तैमूर उर्फ भोला की हो चुकी है फ्रीज
संपत्ति पर चल चुका बुलडोजर
बीते साल जून से अब तक करीब चार सौ तस्कर पकड़े जा चुके हैं। इनमे पढेरा का ही तैमूर उर्फ भोला, बेहरा का ड्रग माफिया इस्लाम, फतेहगंज पश्चिमी का ड्रग माफिया, उस्मान, रिफाकत, नन्हें लंगड़ा, इशाकत आलू वाला, सपा सभासद शाहिद उर्फ कल्लू, बिशारतगंज का हनीफ, छत्रपाल, हरिप्रसाद, भगतवान दास समेत तमाम कुख्यात तस्करों का नाम शामिल है। इन तस्करों को जेल भेजे जाने के साथ संपत्ति की जांच शुरू हुई। अवैध निर्माण चिह्नित हुए जिन पर बीडीए ने बुलडोजर चला दिया। इधर, छोटे खां की 50.99 करोड़, तैमूर उर्फ भोला की 13.5 करोड़ समेत सभी ड्रग माफिया व अन्य तस्करों की करोड़ों की संपत्ति फ्रीज कर दी गई।
तहसील एरिया के है तस्कर
अब एनसीबी की ओर से बरेली पुलिस से जो सूची साझा की गई है उनमे से ज्यादातर तस्कर फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, आंवला व अन्य क्षेत्रों के रहने वाले हैं। इनमें कुछ तस्कर जमानत पाकर बाहर है तो कई जेल में हैं। लिहाजा, अब बरेली पुलिस इन तस्करों की कुंडली नए सिरे से तैयार करने में जुट गई है।
वर्जन
दिल्ली में पकड़े गए बरेली के 50 तस्करों के बारे में जानकारी मिली है। स्थानीय स्तर पर इन तस्करों की जांच कराई जा रही है।
- राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात