बिना लाइसेंस बांटे सड़क से हटाने पर 150 पटरी दुकानदारों का हंगामा
पार्षदों पर साधा निशाना, अवैध कार्रवाई के लिए पार्षदों पर फोड़ा ठीकरा
<बिना लाइसेंस बांटे सड़क से हटाने पर क्भ्0 पटरी दुकानदारों का हंगामा
पार्षदों पर साधा निशाना, अवैध कार्रवाई के लिए पार्षदों पर फोड़ा ठीकरा
BAREILLY:
BAREILLY:
एनक्रोचमेंट के खिलाफ प्रशासन और नगर निगम की मुहिम पर फेरी-पटरी दुकानदारों की बगावत और तेज हो गई है। वेडनसडे को शहर के क्भ्0 से ज्यादा फेरी-पटरी दुकानदारों ने नगर निगम में करीब क्ख् बजे विरोध प्रदर्शन किया। विरोध करने वालों में इंदिरा मार्केट, रोडवेज और डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के सामने वाले पटरी दुकानदार की तादाद ज्यादा रही। विरोध प्रर्दशन को देखते हुए कोतवाली पुलिस को स्थिति को बेकाबू होने से रोकने के लिए तैनात किया गया। मेयर व नगर आयुक्त के निगम में न होने से अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह ने पटरी दुकानदारों की शिकायत सुनी और ज्ञापन लिया।
पार्षदों को लिया निशाने पर
पटरी दुकानदारों के अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने आरोप लगाए कि पार्षदों की शिकायत पर गरीब दुकानदारों से उनका हक छीना जा रहा। संगठन अध्यक्ष ने पार्षदों को चेतावनी देते हुए पटरी दुकानदारों का हक न छीनने की बात कही। वहीं सवाल उठाए कि वेंडर्स एक्ट के तहत बिना वेंडिंग लाइसेंस जारी किए निगम पटरी दुकानदारों को उनकी जगह से नहीं हटा सकता। ऐसे में वेंडर्स एक्ट का उल्लंघन करते हुए निगम पटरी दुकानदारों को हटाने की कार्रवाई कर रहा है।