दवाई लेकर वापस आ रही थीं

पहली स्नैचिंग की वारदात प्रेमनगर थाना अंतर्गत राजेंद्र नगर में एसबीआई बैंक के सामने हुई। जानकारी के अनुसार तारावती पीडब्ल्यूडी कॉलोनी राजेंद्र नगर में रहती हैं। वेडनसडे को तारावती पास के प्राइवेट हॉस्पिटल से अपनी दवाई लेकर वापस आ रही थीं। रास्ते में एक बाइक सवार आया और उनका कुंडल छीन कर भाग गया। बाइक सवार ने लाल रंग की शर्ट पहन रखी थी। कुंडल छिनने के बाद तारावती ने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग इक्टठा हो गए और पुलिस भी पहुंच गई।

बरामद हुआ कुंडल

कुछ देर बाद स्नैचर मोनू काले रंग की शर्ट पहनकर दोबारा मौके पर पहुंच गया। उसे देखकर तारावती ने तुंरत पहचान लिया। पुलिस उसे पकड़कर प्रेमनगर थाना ले गई। पुलिस ने मोनू के पास से छीना गया कुंडल भी बरामद कर लिया। शुरुआती जांच में सामने आया कि मोनू नबावगंज का रहने वाला है और उसके पिता गोंडा में पुलिस में तैनात हैं।

हॉस्पिटल जा रही थी

वहीं तीसरी वारदात प्रेमनगर थाना अंतर्गत नैनीताल रोड पर हुई। रजनी गुप्ता कानून गोयान बहेड़ी में रहती हैं.  रजनी रिक्शे में बैठकर धर्मकांटा के पास हॉस्पिटल जा रही थीं। रास्ते में एक बाइक सवार आया और रजनी का कुंडल झपटकर भाग गया। वहीं चौथी वारदात भी प्रेमनगर थाना अंतर्गत कुदेशिया फाटक के पास हुई। कमला देवी पत्नी वेदप्रकाश फतेहगंज पश्चिमी में रहती हैं। कमला नारी निकेतन प्रेमनगर में आयी थीं। वापस लौटते वक्त एक  बाइक सवार आया और उनका कुंडल झपट कर भाग गया।

दोनों कुंडल लूट लिए

वहीं दूसरी वारदात सुभाषनगर थाना अंतर्गत विश्नाथ पुरम के पास हुई। कमलेश विश्वनाथपुरम में रहती हैं। उनके परिवार में दो बेटे व तीन बेटियां है। वेडनसडे दोपहर करीब सवा चार बजे कमलेश कचहरी से अपने घर वापस आ रही थीं। कचहरी से उन्होंने ऑटो लिया और अपने घर के पास उतर गई। उसके बाद वह पैदल घर जाने लगीं। इसी दौरान पीछे से एक युवक आया और उनके दोनों कानों के कुंडल छीनकर भागने लगा। कमलेश ने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया।

महंगाई ने बनाया snatcher!

शोर सुनकर पास में रहने वाले युवक अर्पित शर्मा, अतुल शर्मा, विक्की पाठक, पिंटू सिंह पहुंच गए। इसी दौरान वहां से गश्त करते हुए एसआई जितेंद्र सिंह यादव भी मौके पर आ गए। युवकों ने तुंरत आरोपी स्नैचर को दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से छीने गए दोनों कुंडल भी बरामद कर लिए। आरोपी व्यक्ति का नाम अमर है। वह मूलरूप से टिकटगंज, कोतवाली बदायूं का रहने वाला है और बरेली में तिलक नगर सुभाष नगर में किराए के मकान में रहता है। अमर का कहना है कि बढ़ती महंगाई के चलते परिवार का पेट पालने के लिए उसने पहली बार वारदात को अंजाम दिया, लेकिन पकड़ा गया। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।