प्रदीप ने हाल ही में वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप की 69 केजी वेट कैटेगरी में गोल्ड जीता। यही नहीं बीते अक्टूबर में उन्होंने यूपी वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप की 56 केजी वेट कैटेगरी में सिल्वर अपने नाम किया था। महज 17 साल के प्रदीप ने बस तीन साल पहले ही वेटलिफ्टिंग की शुरुआत की। स्टेट लेवल पर शानदार परफॉर्मेंस दिखा चुके प्रदीप अब नेशनल लेवल के ट्रायल के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। उनका सपना है कि वे जल्द से जल्द ओलंपिक में इंडिया को रिप्रेजेंट करें।
Board exam की तैयारी
डेली सुबह-शाम स्टेडियम में वेटलिफ्टिंग की प्रैक्टिस करना और शाम को अपनी पढ़ाई में जुट जाना, यह प्रदीप का डेली रूटीन है। प्रदीप 10वीं के स्टूडेंट हैं और बोर्ड एग्जाम के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं। वह एक सफल वेटलिफ्टर के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। इसके लिए दिन रात एक करने को तैयार हैं।
Supportive family
प्रदीप ने बड़ौत में हुई यूपी वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए बरेली कॉलेज में ट्रायल दिया था। वहां 10 वेटलिफ्टर्स को पछाड़ते हुए उन्हें यह मौका मिला। यूपी वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए सेलेक्टेड प्रदीप ने वहां जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया और सिल्वर मेडल जीतकर लाए। वहां उनका मुकाबला 8 डिस्ट्रिक्ट्स के वेटलिफ्टर्स से था। प्रदीप ने बताया कि उनके पिता सोहन लाल यूपी कोऑपरेटिव बैंक में जॉब करते हैं और मां हाउस वाइफ हैं। एक बड़े भाई हैं जो बीसीबी में ग्रेजुएशन कर रहे हैं। प्रदीप का कहना है कि फैमिली उनको हमेशा सपोर्ट करती है। घरवालों को उम्मीद है कि प्रदीप का नाम एक दिन दुनिया से बेस्ट वेटलिफ्टर्स में शामिल होगा।
National के trial का इंतजार
प्रदीप कुमार ने बताया कि अब वह जनवरी-फरवरी में होने वाले नेशनल के ट्रायल का इंतजार कर रहे हैं। वह जल्द से जल्द नेशनल के बाद इंटरनेशनल लेवल पर परफॉर्म कर सकें। प्रदीप तुर्की के इंटरनेशनल वेटलिफ्टर हलील मुतलु को अपना आइडियल मानते हैं।
बस तीन साल का career
प्रदीप का कहना है कि उन्होंने कभी वेटलिफ्टिंग के बारे में नहीं सोचा था लेकिन बीसीबी और स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाले वेटलिफ्टर्स के जोश उन्हें इसका कायल बना दिया। तीन साल पहले प्रदीप ने स्टेडियम में इसकी प्रैक्टिस शुरू की। इस दौरान उनका दो बार स्टेट चैंपियनशिप में सेलेक्शन हुआ। स्टेडियम में वेटलिफ्टिंग के कोच महेश कुमार ने इसमें उनकी मदद की और के गुर सिखाए। अब प्रदीप 62 केजी वेट कैटेगरी के लिए तैयारी कर रहे हैं। प्रदीप ने बताया कि वेटलिफ्टिंग में स्नैच और क्लीन एंडजर्क दोनों ही पोजीशन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स का सेलेक्शन किया जाता है।
Achievements
- स्पोट्र्स स्टेडियम में हुई डिस्ट्रिक्ट लेवल चैंपियनशिप के 69 केजी वेट कैटेगरी में गोल्ड जीता.
- बीते साल अक्टूबर में यूपी वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप, बड़ौत में 56 केजी वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल
- सीनियर स्टेट वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप, बनारस में 56 केजी वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज जीता