Premium, extra premium design की demand
बॉलीवुड मूवी 'बैंड बाजा बारातÓ के वेडिंग प्लानर्स श्रुति कक्कड़ और बिट्टू शर्मा की 'शादी मुबारकÓ ने दिल्ली में होने वाली शादियों में जो धूम मचाई, अब वह बरेलियंस क ो भी भाने लगी है। हो भी क्यों न, आखिर शादी का नाम सुनते ही पंडाल, मंडप, कै टरिंग, फ्लॉवर्स जैसे तमाम अरेंजमेंट्स जेहन में घूमने लगते हैं। वेडिंग के लिए इन तमाम बुकिंग्स को करने में पसीने छूट जाते हैं। लेकिन सिटी में मौजूद वेडिंग प्लानर्स से कांटैक्ट कर आप इन झंझटों से छुटकारा पा सकते हैं। ये वेडिंग प्लानर्स आपके बिहाफ पर खुद ही ये सारे काम करेंगे। आपक ो सिर्फ प्लानर्स द्वारा प्रोवाइड कराए जा रहे ऑप्शंस में से अपने बजट और पसंद के हिसाब से थीम सेलेक्ट करनी होगी।
पैलेस में शादी तो बजट भी बड़ा
सिटी के एक ऑटोमोबाइल बिजनेसमैन ने अपने बेटे की शादी पैलेस थीम पर करने की प्लानिंग की है। इसकी डेकोरेशन विक्टोरिया पैलेस की तर्ज पर होगी। कारोबारी ने बताया कि विक्टोरिया पैलेस में शादी करना किसी का भी सपना हो सकता है, ऐसे में शादी की डेकोरेशन पैलेस थीम पर करवाकर ही अहसास किया जा सकता है। उधर, एक होटल के एमडी की बेटी की शादी में क्लासिकल थीम पर डेकोरेशन की तैयारी की है। ये बताते हैं कि बेटी की शादी ट्रेडिशनल म्यूजिक और मंत्रच्ेच्चार के बीच करने की ख्वााहिश है। इसी वजह से उन्होंने म्यूजिकल थीम को चूज किया। शादी में होने वाली ये थीम डेकोरेशंस सिटी के लिए एक्सक्लूसिव हैं। इन थीम की डिजाइंस पर डेकोरेशन पर ही 15-20 लाख रुपये का खर्च आएगा।
दो तरह से डेकोरेशन
थीम डेकोरेशन में सजावट दो तरह से होती हैं, पहली बैक स्टेज डेकोरेशन और दूसरी एंट्रेंस गेट डेकोरेशन। वहीं कुछ लोग वेन्यू पर दोनों जगह पर डेकोरेशन करवाते हैं।
बरेली में बनवाइए 'ताजमहल'
सिटी के वेडिंग प्लानर्स के पास विक्टोरिया पैलेस से लेकर ताजमहल थीम तक की डेकोरेशन के प्रोजेक्ट्स मौजूद हैं। इन थीम्स के रेट्स वेन्यू के मेजरमेंट्स के अकॉर्डिंग फिक्स होते हैं। वहीं यह डेकोरेशन जब बैक स्टेज में करवाई जाती हैं तो साइज बड़ा होने की वजह से ज्यादा महंगी होती है। इसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। एंट्रेंस पर स्पेस रेस्पेक्टिवली कम होने से इसका रेट कुछ कम रहता है। वेडिंग प्लानर्स के मुताबिक, बैक स्टेज सजावट में करीब 20 लाख रुपये का खर्च आता है, वहीं, एंटे्रंस 15 लाख रुपये में पूरी हो जाएगी।
बीम लाइट से बिखरेगी चमक
थीम डेक ोरेशन क ो और भी खास बनाने के लिए बीम लाइटिंग की जाती है। वेडिंग प्लानर्स के मुताबिक, कस्टमर जिस कलर की थीम की डिमांड करते हैं उसे ही यूज किया जाता है। शादी का वेन्यू बड़ा होने पर प्रोजेक्टर्स का भी इस्तेमाल होता है। ताकि गेस्ट्स कहीं पर खड़े होकर भी पूरे स्टेज प्रोग्राम को एंज्वाय कर सकें। अक्सर वेडिंग के दौरान भीड़ होने से लोग प्रोग्राम नहीं देख पाते हैं।
जयमाल के दौरान बरसेंगे फूल
शादी में जयमाल का खास क्रेज होता है। जब रस्म इतनी खास है तो फिर उसका अरेंजमेंट भी खास ही होना चाहिए। वेडिंग प्लानर्स इस बार इसके लिए रिवॉल्विंग फाउन्टेन का यूज कर रहे हैं। इसकी खासियत यह है कि जब दूल्हा-दुल्हन जयमाल के लिए रिवॉल्विंग स्टेज पर आते हैं तो फाउंटेन में लगे मोटर से यह स्टेज रिवॉल्व करना शुरू कर देता है। इसके बाद जब दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को जयमाल डालते हैं तो यह फाउंटेन गुलाब के फूलों की बारिश करता है।
बग्घी से विदाई तक पूरी तैयारी
वेडिंग प्लानर्स के मुताबिक, वह शादी के लिए बग्घी, बैंड-बाजा से लेकर जयमाल स्टेज, मंडप और विदाई की तैयारी करते हैं। इसके साथ ही यहां डिजाइनर डोली, डीजे, वेडिंग वेन्यू पर पूल साइड गार्डन, ब्रिज आदि भी डिजाइन करवाते हैं। सिटी में इस वेडिंग सीजन के लिए वेडिंग प्लानर्स की डिमांड काफी बढ़ गई हैं।
'विक्टोरिया पैलेस'
ब्रिटेन की महारानी के रहने के लिए बने विक्टोरिया पैलेस में शादी करना किसी का भी सपना हो सकता है। अब इस सपने को पूरा करना बहुत ही आसान है। थीम वेडिंग में विक्टोरिया पैलेस बनवाकर ड्रीम को सच किया जा सकता है।
* पैलेस 20 दिन पहले से बनना शुरू होता है।
* थीम डेकोरेशन के लिए एक बड़े ओपन वेन्यु की जरूरत।
* पैलेस थीम में वेटर्स, गेटमैन की ड्रेसेज पैलेस के वर्कर्स की ड्रेस जैसी
* पैलेस में कैनोपीज लगाकर अलग-अलग रूम्स तैयार होते हैं
'ताजमहल'
बॉलीवुड मूवी मेरे ब्रदर की दुल्हन में जब कैटरीना कैफ ताजमहल के सामने शादी करने के लिए क्रेजी हो सकती हैं तो फिर बरेलियंस क्यों नहीं। बस इसी बात को ध्यान में रखकर सिटी के वेडिंग प्लानर्स ने ताजमहल क ो अपने वेडिंग थीम प्रोजेक्ट्स में शामिल किया है।
* डेकोरेशन बैक स्टेज या एंटे्रंस पर नहीं वरन यह थीम तो स्क्वायर वेन्यु में ही
तैयार होगी।
* थीम में एंट्रेंस और गैलरी पैसेज भी ताजमहल सरीखा ही बनाया जाएगा।
* इस डेकोरेशन में बने गार्डन के पूल में डक्स भी रखी जाती हैं।
* यहां खाने का अरेंजमेंट शाही अंदाज में होता है।आम तौर पर चुनरी डेकोरेशन से बनने वाली गुजराती या राजस्थानी थीम्स चलन में हैं पर अब प्रीमियम और एक्स्ट्रा प्रीमियम थीम्स भी बरेलियंस को पसंद आ रही हैं। हमारे पास विक्टोरिया हाउस से लेकर ताजमहल तक कोई भी वल्र्ड फेम बिल्डिंग से वेन्यु डेकोरेशन करने का प्रोजेक्ट मौजूद है।
- अभि मेहता, वेडिंग प्लानर
अब तक वेडिंग के लिए जो भी बुकिंग अलग-अलग होती रही है, हम उसे कस्टमर की डिमांड पर एक साथ ही प्रोवाइड करवा देते हैं। इससे कस्टमर को ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ता है, वहीं थीम वेडिंग में उसे सभी अरेंजमेंट्स एक ही थीम के अकॉर्डिंग मिल जाते हैं।
-अंकुर गोयल, वेडिंग प्लानर