Visibility रही कम
दिन भर छाया कोहरा शाम होते-होते और गहरा गया। इसकी वजह से घर से बाहर निकले लोगों को तकलीफ हुई। ड्राइविंग में प्रॉब्लम रही। कई एरियाज में तो दोपहर 12 बजे तक 50 मीटर की विजिबिलिटी ही रही। इस वजह से ट्रेन और बस पैसेंजर्स को भी दिन भर परेशान होना पड़ा।
ठंडी हवाएं करेंगी परेशान
मौसम का यह रूप 31 दिसंबर की रात हुई बारिश का रिजल्ट है। हवा में नमी और मंडे तथा ट्यूजडे को हल्की धूप निकलने से कोहरा घना पड़ रहा है। वेदर एक्सपट्र्स का मानना है कि आगे दो दिनों तक ऐसा ही हाल रहेगा और कोहरे का असर बना रहेगा। थर्सडे को ठंडी हवाएं बरेलियंस की परेशानी बढ़ा सकती हैं क्योंकि टेंप्रेचर में गिरावट दर्ज की जाएगी।
Precautions
-टू व्हीलर चलाने वाले सिर और कानों को जरूर ढक लें।
-ग्लैव्ज और हेल्मेट जरूर पहनें।
-सीजनल वेजिटेबल्स और फ्रूट्स जरूर खाएं।
कोहरे में खो गए shelter homes
कड़ाके की ठंड और कोहरे में शहर के शेल्टर होम न जाने कहां खो गए हैं। बीएमसी का कहना है कि उसने सात परमानेंट और चार टेंपरेरी शेल्टर होम्स का अरेंजमेंट किया है।
लगवाए hoardings
बीएमसी का कहना है कि शेल्टर होम्स के बारे में पब्लिक को इन्फार्मेशन देने के लिए रोडवेज बस स्टैंड्स और रेलवे स्टेशनों पर होर्डिंग लगवाए हैं। ठंड से परेशान लोगों को शेल्टर होम तक पहुंचाने के लिए बीएमसी के ऑफीसर्स की ड्यूटी लगाई गई है। इन्हें व्हीकल्स दी गई हैं ताकि ये शेल्टर होम जाने वाले लोगों को वहां तक पहुंचा सकें।
पब्लिक को पता नहीं
इधर ट्रेन कैंसिल हो जाने के कारण दूसरी ट्रेन के इंतजार में शेल्टर होम ढूंढ रहे एक पैसेंजर ने बताया कि उन्होंने आसपास शेल्टर होम तलाशने की कोशिश की लेकिन नहीं मिला।
कोई मिल नहीं रहा
बीएमसी के यह सभी इंतजाम सफेद हाथी ही साबित हो रहे हैं। इसकी वजह शेल्टर होम में पहुंचने वाले लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं है। वहीं शाम को निकलने वाली बीएमसी की टीम को भी ऐसे लोग ढूंढे नहीं मिल रहे हैं। जो मिल रहे हैं वह शेल्टर होम में जाना ही नहीं चाहते।
शेल्टर होम पब्लिक को ठंड से बचाने के लिए रेडी हैं लेकिन पब्लिक यहां आना नहीं चाहते।
-अबरार अहमद, म्यूनिसिपल कमीश्नर, बीएमसीPassengers in waiting
कोहरा एक बार फिर अपना रंग दिखा रहा है। इससे पैसेंजर्स को बहुत प्रॉब्लम हो रही है। ज्यादातर ट्रेनें कोहरे की वजह से लेट चल रही हैं। वेडनेसडे को तो कोहरा इतना था कि कई ट्रेनों को कैंसिल तक करना पड़ा। इससे पैसेंजर्स को काफी परेशानी हुई। इन्क्वायरी काउंटर पर लगातार पैसेंजर्स की भीड़ लगी रहती है। लोग बार-बार वेटिंग रूम से इन्क्वायरी के चक्कर काटते नजर आए।
Passengers परेशान
कोहरे और गिरते टेंप्रेचर ने पैसेंजर्स का हाल बेहाल कर रखा है। ट्रेनें लेट हैं इसलिए स्टेशन पर भीड़ काफी रहती है। वहीं वेटिंग रूम का तो हाल ही मत पूछिए।
ये trains रहीं late
-दरभंगा अमृतसर जननायक एक्सप्रेस
-अमृतसर मेल
-त्रिवेणी एक्सप्रेस
-बीएसबी बरेली एक्सप्रेस
-अमृतसर हावड़ा मेल
-बरेली एक्सप्रेस
Trains cancelled
-बीएसबी देहरादून एक्सप्रेस
-हावड़ा इलाहाबाद एक्सप्रेस
-बरेली लखनऊ इलाहाबाद पैसेंजर
-बरेली दिल्ली पैसेंजर
हमें निजी काम से कोलकाता जाना है लेकिन ट्रेन 8 घंटे देरी से बताई जा रही है। हम परेशान हैं लेकिन कुछ कर भी नहीं सकते।
- दीपक उपाध्याय, स्टूडेंट
मुझे इंटरव्यू के लिए दिल्ली जाना है। काफी देर से गाड़ी का इंतजार कर रहा हूं। बैठने को भी जगह नहीं है इसलिए खड़े रहने को मजबूर हूं।
- ज्ञानेन्द्र, स्टूडेंट
मुझे फंक्शन में पार्टिसिपेट करने के लिए देहरादून जाना था लेकिन ट्रेन कैंसिल हो गई है। अब मैं दूसरी ट्रेन का इंतजार कर रहा हूं।
-कपिल खंडेलवाल, सर्विसमैन