कोहरे से मिली राहत
कुछ दिन पहले बरेली में कोहरे ने आफत कर दी थी। दिन में स्थिति थोड़ी संभली हुई रहती थी लेकिन सुबह और रात तो कोहरे में ढकी रहती थी। कई दिन तक सूरज के दर्शन तक नहीं हुए। वेदर एक्सपट्र्स के मुताबिक, फिलहाल स्थिति बिल्कुल ठीक है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के नहीं होने से कोहरा न के बराबर है। जब वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होता है तो बादल छा जाते हैं और हर तरफ धुंध छा जाती है। हालांकि अभी आसपास तेज कोहरे की संभावना नहीं है। एक्सपट्र्स के अनुसार रात में टेंप्रेचर घटेगा, जिसकी वजह से ठंड ज्यादा होगी। हालांकि इसका असर सेलिब्रेशन पर भी पड़ सकता है।
गिरेगा temperature
जीबी पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी के डॉ। एचएस कुशावाहा ने बताया कि रात में अभी टेंप्रेचर में कमी आएगी। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव नहीं होने से लोगों को सुबह खिली धूप का मजा मिलेगा लेकिन रात में तेज ठंड होने के पूरे आसार बन रहे हैं।