- मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश की आशंका

- पिछले दो दिनों से मंडल में दिख रहा चक्रवात का असर, हो रही हल्की बारिश

बरेली : कोरोना के बाद अब ताऊ-ते चक्रवाती तूफान ने लोगों की नींद उड़ा दी है। मुंबई और गुजरात तूफान ने तबाही मचा रखी है। मंडल में भी इसका असर नजर आ रहा है। बरेली में भी दो दिन से लगातार हल्की बारिश हो रही है। आसमान में बादल छाए रहने की वजह से धूप भी नहीं खिली है। लोग आशंका जता रहे हैं कि ताऊ-ते के प्रभाव से ही मौसम में अचानक बदलाव हुआ है।

चिपचिपाहट भरी गर्मी से निजात

ताऊ-ते चक्रवात भले ही समुद्र के तटीय इलाकों में तबाही मचा रहा हो, लेकिन यहां इसके असर से मौसम खुशगवार हो गया है। इससे गर्मी से परेशान लोगों को खासी राहत मिली है। पिछले सप्ताह की बात करें तो सुबह से ही चटख धूप खिलने से भीषण गर्मी का प्रकोप बना हुआ था लेकिन पिछले दो दिनों से लगातार रिमझिम बारिश का क्रम जारी है वही सूरज भी आसमान में छिप गया है। इससे बरेलियंस को चिपचिपाहट भरी गर्मी से निजात मिली है।

मामूली रूप से बढ़ेगा न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के करीब ही रहेगा। यानी, भले ही दिन में मौसम सुहाना हो, लेकिन रात के तापमान में कमी नहीं आएगी।

21 मई से फिर बढ़ने लगेगा पारा

चक्रवाती तूफान के असर की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी। इसके बाद 21 मई से फिर दिन में गर्मी बढ़ जाएगी। 22 मई तक तापमान फिर से 39 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचने का अनुमान है।

जानें मौसम का हाल

तारीख - न्यूनतमम तापमान - अधिकतम तापमान । मौसम

19 मई - 22.8 - 26.0 - बादल, बूंदाबांदी

20 मई - 23.7 । 35.9 - बादल, बूंदाबांदी और तेज हवा

21 मई - 23.9 । 37.2 - आसमान साफ

22 मई - 25.0 । 38.8 - आसमान साफ

बरेली व आसपास के मौसम पर चक्रवाती तूफान का सकारात्मक असर पड़ेगा। हालांकि आंधी जैसी तेज हवाएं चलने की आशंका नहीं है। 20 मई तक आसमान पर बादल छाएंगे और तेज हवा चलेगी।

- डॉ.आरके सिंह, मौसम विज्ञानी, पंत नगर कृषि विश्वविद्यालय