बरेली : नए साल पर कड़कड़ाती ठंड लोगों को सताएगी। दिसंबर के आखिरी सप्ताह का बुधवार दस साल का सबसे ठंडा रिकार्ड हुआ। बरेली भी नैनीताल के पहाड़ों की तरह ठंड से ठिठुर गया। बरेली में तापमान 3.7 तक लुढ़क गया। जबकि नैनीताल का तापमान तीन डिग्री दर्ज हुआ है। दिसंबर के आखिरी सप्ताह का बुधवार को दिन का तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। जोकि पिछले दस सालों में सबसे कम रहा है। आने वाले दिनों में मौसम नए कीर्तिमान बनाएगा।

----------------

वर्ष अधिकतम न्यूनतम

2019 23.2 4.1

2018 26.8 3.2

2017 26.8 5.3

2016 28.5 7.1

2015 28 7.7

2014 29.2 5.2

2013 26.8 5

2012 26.5 4.2

2011 29. 6.4

2010 27.8 7.2

2009 26.6 5.4

------------------

गलन वाली सर्दी सताएंगी

मौसम विशेषज्ञ डॉ। आरके सिंह के मुताबिक नए पर सर्द हवाएं लोगों को परेशान करेंगी। गलन वाली ठंड पड़ रही है। धूप भी लोगों को तपन का एहसास कम करा सकेगी। दो दिन सर्द हवाओं के बाद बादल छाएंगे। चार और पांच जनवरी को बरेली में हल्की बारिश का पूर्वानुमान दिया गया है।

-------------

31 दिसंबर - सर्द हवाएं

एक जनवरी - सर्द हवाएं

दो जनवरी - बादल छाएंगे, ठिठुनर बढेगी

तीन जनवरी - बादल छाएंगे, ठिठुनर बढेगी

चार जनवरी - हल्की बारिश का पूर्वानुमान

पांच जनवरी - हल्की बारिश का पूर्वानुमान