- लो प्रेशर जोन बनने की वजह से शहर में तेजी से प्रवेश कर रहा वेस्टर्न डिस्टर्बेस
BAREILLY:
किसी तरह बारिश का सितम थमा तो तेज आंधी के थपेड़े बरेलियंस को नासाज कर रहे हैं। मौसम ने फिर से अपना रुख बदल दिया। वीक की शुरुआत तीखी धूप और तेज आंधी संग हल्की बारिश से हुई, जिससे टेम्प्रेचर ख् डिग्री तक लुढ़का। लेकिन पिछले तीन दिनों से बादल न होने से मौसम साफ होने से तपन से लोग परेशान होने लगे। पिछले दिनों की तेज आंधी में कई पेड़ और पोल धराशाई हो गए। वहीं, देर शाम तेज आंधी की वजह से कई जगह सड़कों के किनारे के पेड़ टूटकर गिरने से रामपुर रोड पर ट्रैफिक समस्या का सामना करना पड़ा। बता दें कि ट्यूजडे को दोपहर में तेज गर्मी का सितम सह रहे बरेलियंस को शाम को राहत मिली। जब बादलों ने शहर को ढंक लिया। वहीं, साइक्लोनिक सर्कुलेशन से शहर में प्रवेश कर रही हल्की ठंडी हवा चलने से मौसम खुशगवार बन गया। ट्यूजडे को मैक्सिमम टेम्प्रेचर ----- और मिनिमम टेम्प्रेचर ------ डिग्री रिकॉर्ड किया गया।