- आने वाले दिनों में सामान्य रहेगा मौसम

- हवा चलने पर मौसम में होगा यू टर्न

BAREILLY:

मौसम के बदलते रंग को शहरवासियों ने थर्सडे को खूब एंज्वॉय किया। मौसम का लुफ्त उठाने और कुछ अलग हटकर दिखने के लिए बरेलियंस गर्म कपड़ों की बजाय स्टाइलिश ड्रेसेज को तवज्जो देने लग गए हैं। थर्सडे को एक बारगी हल्के बादलों को देख कर यही लगा कि, ठंड की दोबारा दस्तक होगी। लेकिन, पूरे दिन खुशनुमा मौसम ने लोगों को एक अनोखा अहसास कराया। थर्सडे को मिनिमम और मैक्सिमम दोनों ही टेम्प्रेचर में इजाफा रहा। थर्सडे को मिनिमम टेम्प्रेचर क्7.भ् और मैक्सिमम टेम्प्रेचर ख्म्.ब् डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम रहेगा सामान्य

वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा की मानें तो, अभी स्थिति सामान्य रहने वाली है। फिलहाल चार पांच दिनों तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेंगे। यदि, हवा की स्पीड बढ़ती है तो, मौसम में यू टर्न हो सकता है। अन्यथा दिन पर दिन लोगों को गर्मी का अहसास होगा। थर्सडे को हवा की स्पीड फ् किलोमीटर प्रति घंटा रही।