बरेली (ब्यूरो)। रोटरी क्लब ऑफ बरेली ने वल्र्ड पोलियो डे के मौके पर संडे को मेगा जगरुकता रैली निकाली। दुनियां से पोलियो खत्म करने के उद्देश्य से मेगा रैली में करीब 29 क्लबों के रोटरी मेंबर्स शामिल हुए। रैली का आगाज डीडीपुरम स्थित शहीद स्तंभ से हुआ जो स्टेडियम रोड से होते हुए खुशलोक अस्पताल पहुंची। मंडलीय पोलियो अध्यक्ष पीडीजी डॉ। रवि मेहरा, मंडलीय पब्लिक इमेज चेयर पीडीजी पीपी सिंह, पीडीजी टीपीएस सेठी ने सहयोग किया।
शहीद स्तंभ से रैली का आगाज
शहर विधायक डॉ। अरुण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभांरभ किया। रैली के कोआर्डिनेटर सीए राजेन विद्यार्थी और डॉ। विनोद पागरानी ने बताया कि पोलियो वैक्सीन के अविष्कारक जोनास स्टॉक के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब पोलियो जागरुकता अभियान को चलाता है। रैली के आयोजक क्लब अध्यक्ष रोटेरियन मोहन गुप्ता ने कहा कि दुनियांभर से पोलियो मिटाने तक अभियान चलाया जाता रहेगा। पूर्व मंडलाध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल और महापौर उमेश गौतम ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान रोटरी क्लब बरेली साउथ के अध्यक्ष अनिल मनोहर, बरेली वेस्ट के अध्यक्ष राज गोपाल खट्टर, बरेली नार्थ केअध्यक्ष हर्ष सक्सेना, बरेली चैंबर के अध्यक्ष दीपक भाईखेल, बरेली हैरीटेज की अध्यक्ष रूचि मलिक, बरेली मिडटाउन के अध्यक्ष अनुपम खंडेलवाल, बरेली मेग्नेट सिटी केअध्यक्ष डॉ। दीपक वोहरा, बरेली सेंट्रल के अध्यक्ष डॉ। अंशु गर्ग, बरेली इंडस्ट्रियल के अध्यक्ष अभिनव किशोर कटरू, बरेली मेट्रो के अध्यक्ष अश्विनी सक्सेना आदि मौजूद रहे।