- मुस्तफा मस्जिद में रहने वाले लोगों ने पार्षद पर लगाया अनदेखी करने का आरोप

- बिना बारिश मुहल्ले में हो रहा जलभराव, घरों के आगे पानी भरने से गिरने का बना डर

बरेली : गंदगी व जलभराव के बीच डराने वाली बीमारी और जिम्मेदारों की अनदेखी से समस्या दूर नहीं होने की लाचारी के आगे अब किला छावनी के बा¨शदे अब बेबस हो गए हैं। उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर समस्या से निजात दिलाने या फिर इच्छा मृत्यु देने की मांग की है

उत्पीड़न के लगाए आरोप

शहर के वार्ड 47 किला छावनी में मुस्तफा मस्जिद के पास रहने वाले लोगों ने पार्षद नत्थू लाल राठौर और नगर निगम के अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनकी गली की नालियों से पानी का निकास पार्षद के घर के आगे से जाता है। पार्षद ने अपनी ओर नालियां ऊंची करा दी हैं। इस कारण पानी आगे नहीं बढ़ रहा है, जिससे मल, मूत्र व कीचड़ उनके घरों के आगे इकट्ठा हो रहा है। इससे गली में रहने वाले बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। उनका आरोप है कि पार्षद से शिकायत करने पर एक ही जवाब मिलता है कि यहां से हमें वोट नहीं दिया गया, इसलिए काम नहीं होंगे। मामले की शिकायत कई बार निगम के अधिकारियों से की। सीएम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन धन की कमी बताकर काम नहीं कराया जा रहा है। इस पर मुहल्ले के कई लोगों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने गंदगी और बीमारी से मुक्ति दिलाए जाने या फिर इच्छा मृत्यु की अनुमति देने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में गीता देवी, संतोष देवी, सविता, राजवीर, शकुंतला देवी, प्रीति राठौर, संजना राठौर, अमर राठौर, राजेंद्र राठौर, नंदरानी, विजय, ईश्वरी देवी, निर्मला देवी आदि मौजूद रहे। वही, पार्षद नत्थू लाल राठौर ने बताया कि नई नाली और सड़क को ठेकेदार ने पहले से ऊंचा बनाया है। जहां के लोग शिकायत कर रहे हैं, उनके यहां सड़क-नाली का काम भी मंजूर हो चुका है। जल्द निर्माण कार्य होगा।