- दीवार के बगल में नींव की खुदाई के चलते गिरी दीवार
BAREILLY: बारादरी में स्पर्श लॉन की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं दो मजदूरों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। काफी देर तक समझौते को लेकर बात चलती रही लेकिन बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दो मजदूरों ने भागकर बचाई जान
फरीदपुर निवासी राजू जोगी नवादा में किराए के मकान में रहता था। उसके परिवार में पत्नी संगीता और दो बच्चे हैं। राजू दो अन्य मजदूरों के साथ स्पर्श लॉन में काम कर रहा था। मंडे दोपहर एक दीवार के किनारे ही दूसरी दीवार बनाने के लिए नींव खोदी जा रही थी। साइड से मिट्टी निकलने के चलते पुरानी दीवार अचानक गिर गई। दो मजदूर तो अपनी जान बचाकर भाग गए लेकिन राजू की मौके पर ही मौत हो गई। राजू के साढ़ू पप्पू ने बताया कि दीवार के किनारे दूसरी दीवार के लिए मिट्टी गलत तरीके से निकवायी जा रही थी। उनका कहना है कि स्पर्श लॉन के मालिक अजय अग्रवाल ने पोस्टमार्टम के बाद मुआवजा देने का भरोसा दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।