बरेली (ब्यूरो)। दिल्ली से गोरखपुर की ओर जाने वाली अधिकांश ट्रेन्स फेस्टिव सीजन से ओवरलोड हैं। इन ट्रेन्स में रिजर्वेशन के लिए पैसेंजर्स घंटों ऑन लाइन से लेकर ऑफ लाइन तक टाइम वेस्ट कर रहे हैं, पर उन्हें अपनी मतलब की हर ट्रेन में लंबी वेटिंग मिल रही है। इस लंबी वेटिंग से फेस्टिव स्पेशल ट्रेन्स भी अछूती नहीं हैं। रिजर्वेशन नहीं मिलने से पैसेंजर्स टेंशन में हैं। उनकी टेंशन इस बात को लेकर है कि वह अब फेस्टिवल में अपने डेस्टिनेशन तक कैसे पहुंचेेंगे। ट्रेन्स में वेटिंग लिस्ट की बात करें तो यह 250-300 तक पहुंच गई है।

सात से 18 तक वेटिंग अधिक
बरेली जंक्शन से होकर गोरखपुर, बिहार, असम, कोलकाता की ओर से जाने वाली ट्रेन्स में सीट को लेकर सबसे अधिक हायतौबा मची हुई है। इन ट्रेन्स में सात से 18 नवम्बर तक लंबी वेटिंग चल रही है। यहां तक कि कई ट्रेनों में एसी थर्ड और स्लीपर में नो रूम की कंडीशन हैं। सात नवम्बर को अवध असम एक्सप्रेस में स्लीपर के लिए 190 वेटिंग, थर्ड ई में 50, थर्ड एसी के लिए 80, सेकंड ऐसी के लिए 50 और फस्र्ट एसी के लिए 25 वेटिंग चल रही है। जबकि इसी ट्रेन में आठ से 15 नवम्बर तक वेटिंग 200 से अधिक चल रही है। इसके बाद 16 से 18 नवम्बर तक वेटिंग लिस्ट 100 से 150 तक है। 18 नवम्बर के ट्रेनों में सीटें एसी में तो उपलब्ध हैं, पर स्लीपर में 60-100 तक की वेटिंग चल रही है। इसी तरह दिल्ली की तरफ से गोरखपुर को जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में भी सात से 15 नवम्बर तक वेटिंग 150 से ऊपर है। सबसे अधिक वेटिंग स्लीपर क्लास के लिए है।

पद्मावत एक्सप्रेस में 400 वेटिंग
गोरखपुर की तरफ जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन में सात को स्लीपर और एसी फस्र्ट में नो रूम, 11 नवम्बर को स्लीपर में नो रूम हैं। इसके साथ ही सात से 25 नवम्बर तक स्लीपर में 300 से 400 तक वेटिंग है। एसी फस्र्ट, सेकंड और थर्ड में टिकट की वेटिंग 200 से 250 तक चल रही है। इस ट्रेन में तीन नवम्बर तक वेटिंग लिस्ट 250 के पार अभी से है। यह स्थिति तब है जब रेलवे फेस्टिवल में कई स्पेशल ट्रेन्स का संचालन कर रहा है। हमसफर ट्रेन की फस्र्ट एसी में वेटिंग 200 तक चल रही है। ट्रेन संख्या 12226 किफायत एक्सप्रेस में भी सात से 30 नवम्बर तक वेटिंग लिस्ट 300 से 400 तक चल रही है। गरीब नवाज एक्सप्रेस के स्लीपर, एसी थर्ड और फस्र्ट में 7 से 30 नवम्बर तक वेटिंग 300 के पार है। ट्रेन संख्या 12554 वैशाली एक्सप्रेस में 7 से 30 नवम्बर तक वेटिंग 430 के भी पार हो चुकी है। ट्रेन संख्या 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन में सात नवम्बर से 30 तक वेटिंग लिस्ट 150 से 200 तक चल रही है। यही हाल फर्रक्खा एक्सप्रेस, लखनऊ मेल और ट्रेन संख्या 12430 का है।

स्पेशल ट्रेन्स में में लिमिटेड हैं सीट्स
रेलवे की तरफ से शुरू की गई स्पेशल ट्रेनों में सात से 11 नवम्बर तक लम्बी वेटिंग है, और 16 नवम्बर के बाद थर्ड ऐसी में सीटें उपलब्ध हैं। यानि कि स्पेशल ट्रेनों में भी सीटों की उपलब्धता दीपावली से पहले गोरखपुर की तरफ जाने वाली ट्रेनों में नहीं है।

20 के बाद दिल्ली जाने वाली ट्रेन्स फुल
दीपावली के बाद 19 नवम्बर को छठ पूजा भी है। इसके बाद ही हर कोई वापस अपने काम पर लौटेगा। इसके चलते दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेनों में दीपावली के बाद से सीटें फुल चल रही हैं। 20 नवम्बर के बाद भी ट्रेनों में नो रूम तो किसी में वेटिंग 300 तक चल रही है।