- आई नेक्स्ट की मुहिम में बरेलियंस का दिखा उत्साह

- अपने मुद्दों का चुनाव कर बोले देश में होना चाहिए राष्ट्रपति शासन

- आई नेक्स्ट कैंपेन में आप भी कर सकते हैं अपने मुद्दों का चुनाव

BAREILLY: लोकसभा इलेक्शन को लेकर आई नेक्स्ट की मुहिम 'हैं तैयार हम' का रंग दिखने लगा है। फीनिक्स मॉल में आर्गनाइज किए गए 'हैं तैयार हम' कैंपेन में बरेलियंस ने अपनी भागीदारी निभाकर यह जता दिया कि, आने वाला कल उनका है। बैलेट स्लिप के जरिए लोगों ने अपने अहम मुद्दों का चुनाव किया। आई नेक्स्ट के सामने अपने मुद्दों को रखकर लोगों ने जता दिया कि, वे उन्हीं को सरकार के तौर पर चुनेंगे जो समाज को करप्शन फ्री और महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने की कुव्वत रखते हों।

राष्ट्रपति शासन मंजूर

पिछले कुछ सालों में डिफरेंट पार्टी की गवर्नमेंट ने जो काम किए हैं, उससे बरेलियंस बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं दिखे। सनसिटी विस्तार की रहने वाली दीप्ति वर्मा ने अपने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि इस बार राष्ट्रपति शासन लागू होने की जरूरत है। इस बदलाव के लिए पब्लिक को सामने आने की जरूरत है। सरकार आती है और चली जाती है, लेकिन 5 साल राज करने के बाद भी देश विकास की ओर एक कदम भी नहीं बढ़ पाता है। यह नाराजगी सिर्फ दीप्ति की ही नहीं बल्कि कैंपेन में शामिल राजेश, शिवम, नेहा और किशोर ने की भी है।

जारी रहेगी मुहिम

आई नेक्स्ट की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी। आप भी अपने मुद्दों का चुनाव ' हैं तैयार हम' कैंपेन के जरिए कर सकते हैं। बैलेट स्लिप में दिए गए 10 अहम मुद्दों में से आपको 5 मुद्दों का चुनाव करना होगा। मुहिम के माध्यम से आप अपने अधिकारों का प्रयोग कर करप्शन फ्री गवर्नमेंट व स्वच्छ समाज के निर्माण में अपना अहम रोल निभा सकते हैं। तो देर किस बात की आप रहिए तैयार और पहुंचिए फीनिक्स मॉल।

Ballot byte

समाज में पॉजीटिव चेंज लाने के लिए लोगों को अपनी विचारधारा चेंज करनी चाहिए। वोटिंग के नाम पर आज भी लोग पुराने ढरर्ें में चले आ रहे हैं। मसलन जिस पार्टी को क्0 साल पहले वोट देते थे आज भी उसी को वोट कर रहे हैं। यह नीति किसी भी माएने में व्यक्ति और समाज के लिए उचित नहीं है। व्यक्ति को एक रणनीति के तहत ही काम करना चाहिए। कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें सिर्फ वोट देने से मतलब होता है। वे वोट किसे दे रहे हैं या नहीं इस बात पर सोच-विचार नहीं करते हैं। आई नेक्स्ट की यह मुहिम इस दिशा में कारगर साबित हो सकती है। लोगों के सोचने समझने की शक्ति में बदलाव ला सकती है। हर व्यक्ति का एजेंडा तय होना चाहिए। तभी वह ऐसे व्यक्ति का चुनाव अपने वोट के जरिए कर सकता है, जो देश के निर्माण मे अहम रोल निभा सके। उम्मीद है कि ' हैं तैयार हम' कैंपेन एक ऐसे गवर्नमेंट को सामने लाने में मदद करेगी जो देश के लिए कर्णधार साबित होगा।

प्रज्ञा, मलूकपुर

कैंपेन के माध्यम से लोग अवेयर होंगे। पब्लिक को उनके अधिकार मिलने चाहिए।

उमंग रस्तोगी, राजेंद्र नगर

अपने मुद्दों का चुनाव करके अच्छा लगा। देश को करप्शन फ्री होना बेहद जरूरी है।

पूजा, महानगर

आई नेक्स्ट की यह सोच काफी अच्छी है। इस तरह के प्रयास हर किसी को अपने लेवल पर करने चाहिए।

-वैभव, प्रेमनगर