BAREILLY: लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व के दिन ईवीएम बटन दबाने में मशगूल रहे बरेलियंस के आगे मार्केट का शटर डाउन रहा। चाय-पान की इक्का-दुक्का दुकानों को छोड़ दिया जाए तो मैक्सिमम दुकानें इलेक्शन के दिन बंद रहीं। दुकानें बंद होने से करोड़ों रुपए का कारोबार प्रभावित रहा। जिन लोगों से पहले से तैयारी नहीं कर रखी थी, उन्हें परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ किसी अर्जेट काम की वजह से सफर के लिए निकले लोगों को ट्रांसपोर्टेशन के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

करोड़ों रुपए का कारोबार प्रभावित

गारमेंट्स, ऑटोमोबाइल सेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक, किराना, मेडिकल सहित तमाम सेक्टर की दुकानें बंद होने से 70 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित रहा। युवा प्रदेश व्यापार मंडल के जनरल सेक्रेटरी राजेश जसोरिया ने बताया कि सिटी में सबसे अधिक ऑटोमोबाइल और किराना का बिजनेस होता है। छोटी बड़ी मिलाकर शहर में करीब क्0,000 से अधिक दुकानें है। यह सभी इलेक्शन के दिन बंद रहीं। इसके कारण बिजनेस पूरी तरह से प्रभावित हुआ।

पैसेंजर्स हुए परेशान

बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन से अपने घर या सिटी के बाहर जाने के लिए निकले लोगों को कई किलोमीटर तक का सफर पैदल ही तय करना पड़ा। बस स्टेशन पर पूरी तरह से सन्नाटा फैला रहा। नॉर्मल दिनों में रोडवेज की बसों से जहां 7भ् हजार पैसेंजर्स डेली सफर करते हैं वहीं इलेक्शन के दिन बसों से सफर करने वालों की संख्या काफी कम रही।