तिलक इंटर कालेज से निकाली गई मतदाता जागरुकता रैली
बेहतरीन स्लोगन व नुक्कड़ नाटक करके लोगों को किया अवेयर
BAREILLY: लेट्स मेक वोटिंग डे, डू योर डयूटी, करे मतदान बनें बलवान, ताई चाचा कक्का अपना मतदान करो पक्का, खाली मत बैठो श्रीमान उठो जाओ करो मतदान, कुछ इसी तरह के स्लोगन के साथ संडे मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। रैली का मकसद वोटर्स को अवेयर कर 7भ् परसेंट वोटिंग का लक्ष्य प्राप्त करना है। रैली की शुरुआत तिलक इंटर कालेज से डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन आफिसर अभिषेक प्रकाश ने की। रैली में कई कालेज के स्टूडेंट, थियेटर आर्टिस्ट के साथ पब्लिक ने भी पार्टिसिपेट किया। इस मौके पर दैनिक जागरण के मैनेजर योगेश चंद्रा, बीसीबी के प्रिंसिपल आर पी सिंह व अन्य व्यापारी व टीचर मौजूद रहे।
सब को बताया वोट का अधिकार
रैली साढ़े तीन बजे तिलक इंटर कालेज से स्टार्ट हुई। रैली किला क्रासिंग, किला मार्केट, कुतुबखाना चौराहा, घंटाघर होते हुए कोतवाली पर समाप्त हुई। रैली के आगे दो सरकारी एंबुलेंस भी चल रही थीं। जिन पर वोटिंग अवेयरनेस के बैनर लगे हुए थे। इसके साथ ही पीछे थियेटर आर्टिस्ट अपनी कला से लोगों को वोटिंग के लिए अवेयर कर रहे थे। रैली में शामिल सभी लोग रास्ते से गुजर रहे लोगों को उनके वोट का हक बता रहे थे। रैली को लेकर कालेज के बच्चे काफी उत्साहित दिखे। वहीं रैली में शामिल होने कुछ लोग ऐसे भी आए जो सिर्फ नाम ही करने आए। वह इंटर कालेज में पहुंचे। वोटर अवेयरनेस के लिए दी जा रही टी-शर्ट और कैप भी पहनी लेकिन जब रैली स्टार्ट हुई तो उसमें पीछे से गायब हो गए। वो लोग बाद में कालेज में ही वापस आकर बैठ गए। कुछ लोग फोटो खिंचाने की जुगत में भी लगे रहे।