आज last day

आरयू के अध्यादेश के मुताबिक जो 50 रुपए चार्ज पे नहीं करेगा वो न तो वोट दे सकता है और न ही इलेक्शन में खड़ा हो सकता है। वोटर लिस्ट में शामिल होने के लिए सभी स्टूडेंट्स को 17 अक्टूबर तक अपने-अपने डिपार्टमेंट में चार्ज पे करने का अल्टिमेटम दिया गया है। आरयू की इलेक्शन कमेटी प्रभारी प्रो। नीलिमा गुप्ता ने बताया कि क्योंकि स्टूडेंट्स को चार्ज अपने डिपार्टमेंट में जमा कराना है, ऐसे में उन्हें वोटर्स लिस्ट के बारे में कोई इंफोरमेशन नहीं है। वहीं सोर्सेज की मानें तो वोटिंग के लिए 50 रुपए चार्ज देने के लिए अधिकांश स्टूडेंट्स इंट्रेस्टेड नहीं हैं। ऐसे में लास्ट डे पर भी वोटर लिस्ट की स्थिति स्पष्ट नहीं है।

लीडर्स विरोध पर अड़े

चार्ज पर स्टूडेंट्स लीडर्स का विरोध आरयू एडमिनिस्ट्रेशन की गले की फांस बन चुका है। इस मुद्दे पर स्टूडेंट्स कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं और मांग न माने जाने पर बड़े पैमाने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दे चुके हैं। हाल ही में चार्ज हटाने की मांग को लेकर कई स्टूडेंट्स लीडर्स यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन का घेराव कर चुके हैं।

चार्ज का मुद्दा एडमिनिस्ट्रेशन के पाले में

मेंबर फी चार्ज के मुद्दे पर आरयू की इलेक्शन कमेटी की स्थिति भी स्पष्ट नहीं है। इस मुद्दे को रुहेलखंड यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन पर टाल दिया गया है। इलेक्शन प्रभारी प्रो। नीलिमा गुप्ता ने बताया कि मेंबर फी की लास्ट डेट को बढ़ाने पर डिसीजन आरयू एडमिनिस्ट्रेशन ही लेगा। वेडनसडे को रजिस्ट्रार इस संबंध में कोई निर्णय ले सकते हैं। चार्ज वसूलना कंपलसरी है कि नहीं इस पर इलेक्शन कमेटी ने अपनी स्थिति साफ नहीं की है।