BAREILLY: वोटर लिस्ट में गड़बडि़यों को ठीक करने और वेरिफिकेशन करने का वर्क स्टार्ट कर दिया गया है। मंडे को डीएम गौरव दयाल ने इस संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की और उन्हें एनईआरपीएपी के तहत होने वाले कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। मीटिंग में बताया गया कि डिस्ट्रिक्ट में ख्990 पोलिंग स्टेशन हैं। जिनके अंतर्गत ख्98799ख् वोटर हैं। मार्च क्भ् से फ्क् जुलाई ख्0क्भ् तक वोटर कार्ड से आधार नंबर को जोड़ने, के साथ-साथ वोटर्स की ईमेल और मोबाइल नंबर लेकर वोटर लिस्ट के वेरिफिकेशन के साथ-साथ अन्य प्रोग्राम किए जाएंगे। जिन वोटर के नाम एक से दो जगह दर्ज हैं उनमें सुधार किया जाएगा। इसके लिए बीएलओ घर-घर नहीं जाएंगे। डीएम ने जन प्रतिनिधियों से कहा कि वो बूथ लेवल एजेंट तैयार कर प्रोग्राम में सहयोग करें। इस प्रोग्राम से जुड़ी जानकारी के लिए लोग हेल्पलाइन नंबर 0भ्8क्-ख्ब्ख्708फ् पर संपर्क कर सकते हैं।