- बीएलओ की जानकारी मिलेगी घर बैठे
- सर्विस के बदले कटेगा पैसा
<- बीएलओ की जानकारी मिलेगी घर बैठे
- सर्विस के बदले कटेगा पैसा
BAREILLY: BAREILLY: वोटर कार्ड से रिलेटेड प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए अब बीएलओ को तलाशने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस एक मैसेज सेंड करने से पूरी डिटेल आपके मोबाइल पर आ जाएगी। इसके अलावा महज चंद सेकेंड में कई और समस्या का सॉल्यूशन मिल जाएगा। वोटर्स की प्रॉब्लम्स को देखते हुए इलेक्शन कमीशन ने एक नई व्यवस्था की है। लोकसभा महासंग्राम में कोई भी वोटर्स वोट देने से वंचित ना रह जाए। इसके लिए कमीशन कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है। इलेक्शन में वोटर्स की भागदारी को अहम मानते हुए इलेक्शन कमीशन ने वोटर के लिए एक खास नंबर जारी किया। यह वोटर की समस्याओं को दूर करने में काफी मदद करेगा।
जारी हुआ नंबर
इलेक्शन कमीशन ने वोटर्स की सुविधा के लिए हेल्प लाइन नंबर 9212357123 जारी किया है। ये नंबर वोटर्स के लिए वो रास्ता है, जो मंजिल पर पहुंचाने का काम करेगा। बीएलओ नाम, मोबाइल नंबर, पोलिंग बूथ नंबर, वार्ड नंबर, वोटिंग का दिन, इलेक्शन कमीशन का टोल फ्री नंबर सहित तमाम जानकारी पलक झपकते ही मिल सकेगी। जानकारी हासिल करने के लिए वोटर्स को बस इस नंबर पर एक मैसेज सेंड करने होंगे।
क्या होगा प्रोसेस
जानकारी हासिल करने के लिए आपको <वोटर कार्ड से रिलेटेड प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए अब बीएलओ को तलाशने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस एक मैसेज सेंड करने से पूरी डिटेल आपके मोबाइल पर आ जाएगी। इसके अलावा महज चंद सेकेंड में कई और समस्या का सॉल्यूशन मिल जाएगा। वोटर्स की प्रॉब्लम्स को देखते हुए इलेक्शन कमीशन ने एक नई व्यवस्था की है। लोकसभा महासंग्राम में कोई भी वोटर्स वोट देने से वंचित ना रह जाए। इसके लिए कमीशन कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है। इलेक्शन में वोटर्स की भागदारी को अहम मानते हुए इलेक्शन कमीशन ने वोटर के लिए एक खास नंबर जारी किया। यह वोटर की समस्याओं को दूर करने में काफी मदद करेगा।
जारी हुआ नंबर
इलेक्शन कमीशन ने वोटर्स की सुविधा के लिए हेल्प लाइन नंबर 9ख्क्ख्फ्भ्7क्ख्फ् जारी किया है। ये नंबर वोटर्स के लिए वो रास्ता है, जो मंजिल पर पहुंचाने का काम करेगा। बीएलओ नाम, मोबाइल नंबर, पोलिंग बूथ नंबर, वार्ड नंबर, वोटिंग का दिन, इलेक्शन कमीशन का टोल फ्री नंबर सहित तमाम जानकारी पलक झपकते ही मिल सकेगी। जानकारी हासिल करने के लिए वोटर्स को बस इस नंबर पर एक मैसेज सेंड करने होंगे।
क्या होगा प्रोसेस
जानकारी हासिल करने के लिए आपको UPEPIC Space EPIC no। Space BLO UPEPIC Space EPIC no। Space BLO लिखकर 9212357123 नंबर पर सेंड करना होगा। एग्जाम्पल के तौर पर (<लिखकर 9ख्क्ख्फ्भ्7क्ख्फ् नंबर पर सेंड करना होगा। एग्जाम्पल के तौर पर ( UPEPIC HDD1885128 BLO UPEPIC HDD1885128 BLO)<)। । मैसेज सेंड करने के कुछ देर बाद पूरी डिटेल आपके मोबाइल पर आ जाएगी। हालांकि इस सर्विस के बदले कुछ पैसे चार्ज के रूप में कटेगा।
वोटर्स होते थे परेशान
अभी तक इस तरह की व्यवस्था नहीं होने से वोटर्स को काफी प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ती थी। तहसील में बीएलओ की लिस्ट चस्पा होने के बाद भी वोटर्स को अपने विधानसभा क्षेत्र को आईडेंटीफाई करने में तमाम तरह की दिक्कत आ रही थी। दूर-दराज से लोगों का किराया खर्च कर सदर आना पड़ा था, जिसमें समय के साथ पैसे की भी बर्बादी होती थी, लेकिन इलेक्शन कमीशन के इस सर्विस से वोटर्स को बीएलओ की इधर-उधर खोज नहीं करनी पड़ेगी। बीएलओ की पूरी डिटेल घर बैठे ही पा सकेंगे।