- लोकल लेवल पर भी मैसेज सर्विस स्टार्ट करने की कवायद, रिकॉर्ड किए जा रहे अपलोड
<- लोकल लेवल पर भी मैसेज सर्विस स्टार्ट करने की कवायद, रिकॉर्ड किए जा रहे अपलोड
BAREILLY: BAREILLY: इलेक्शन कमीशन आगामी लोकसभा इलेक्शन को लेकर जोर-शोर से तैयारियों में लगा हुआ है। फिर बात चाहे पोलिंग बूथ की जानकारी ऑनलाइन करने की हो या रंगीन वोटर आईडी कार्ड की। स्टेट लेवल पर मैसेज के थ्रू सारी जानकारी अवलेबल कराए जाने की सर्विस शुरू करने के बाद डिस्ट्रिक्ट लेवल पर भी इस सिस्टम को शुरू करने की तैयारी चल रही है। इससे लोकल लेवल पर ही वोटर्स को आ रही प्रॉब्लम्स को सॉल्व किया जाए।
<इलेक्शन कमीशन आगामी लोकसभा इलेक्शन को लेकर जोर-शोर से तैयारियों में लगा हुआ है। फिर बात चाहे पोलिंग बूथ की जानकारी ऑनलाइन करने की हो या रंगीन वोटर आईडी कार्ड की। स्टेट लेवल पर मैसेज के थ्रू सारी जानकारी अवलेबल कराए जाने की सर्विस शुरू करने के बाद डिस्ट्रिक्ट लेवल पर भी इस सिस्टम को शुरू करने की तैयारी चल रही है। इससे लोकल लेवल पर ही वोटर्स को आ रही प्रॉब्लम्स को सॉल्व किया जाए।
Local levelLocal level पर तैयारी
ऑफिसर्स की मानें तो लोकल लेवल पर सर्विस स्टार्ट करने के लिए सारी जानकारी सॉफ्टवेयर में अपलोड की जा रही है। अपडेशन का काम पूरा होने के बाद वोटर्स को बस एक मैसेज के थ्रू सारी इंफॉर्मेशन मिल सकेगी। वोटर्स अपने पोलिंग बूथ, वोटर लिस्ट में नाम दर्ज है कि नहीं, आसानी से जान सकेंगे। अपडेशन का काम पूरा होने के बाद मैसेज हेल्प लाइन नंबर जारी की जाएगी। जारी होने वाले मोबाइल नंबर पर वोटर्स अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर सेंड कर पूरी डिटेल जान सकेंगे। यह सर्विस सिर्फ डिस्ट्रिक्ट से जुड़े वोटर्स के लिए ही होगी।
< पर तैयारी
ऑफिसर्स की मानें तो लोकल लेवल पर सर्विस स्टार्ट करने के लिए सारी जानकारी सॉफ्टवेयर में अपलोड की जा रही है। अपडेशन का काम पूरा होने के बाद वोटर्स को बस एक मैसेज के थ्रू सारी इंफॉर्मेशन मिल सकेगी। वोटर्स अपने पोलिंग बूथ, वोटर लिस्ट में नाम दर्ज है कि नहीं, आसानी से जान सकेंगे। अपडेशन का काम पूरा होने के बाद मैसेज हेल्प लाइन नंबर जारी की जाएगी। जारी होने वाले मोबाइल नंबर पर वोटर्स अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर सेंड कर पूरी डिटेल जान सकेंगे। यह सर्विस सिर्फ डिस्ट्रिक्ट से जुड़े वोटर्स के लिए ही होगी।
State levelState level पर है < पर है available
available
हालांकि स्टेट लेवल पर मैसेज सर्विस की फैसिलिटी बहुत पहले ही शुरू हो चुकी है। स्टेट लेवल पर इलेक्शन कमीशन की ओर से 9ख्क्ख्फ्भ्7क्ख्फ् हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है। इस नंबर पर वोटर यूपीईपीआईसी स्पेस उसके बाद अपना वोटर कार्ड नंबर लिखकर सेंड करना होगा। मैसेज सेंड होते ही पूरी डिटेल चंद सेंकेंड में आपको मिल जाएगी। हालांकि इस नंबर पर पूरे स्टेट का लोड होने के चलते वोटर्स को कई प्रॉब्लम्स भी फेस करनी पड़ रही हैं। जैसे मैसेज का रिप्लाई टाइम पर न आना, मैसेज फेल्ड हो जाना। लेकिन लोकल लेवल पर स्टार्ट होने के बाद इस सर्विस से वोटर को काफी बेनिफिट होगा।
मैसेज के थ्रू जानकारी देने के लिए लोकल लेवल पर तैयारी की जा रही है। इस सर्विस के बाद वोटर्स को प्रॉब्लम्स नहीं होगी। सारी जानकारी उन्हें घर बैठे ही मिल सकेगी।
मोहम्मद नईम, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर