Facebook पर कर रहे vedio लोड

आई नेक्स्ट की ओर से ऑर्गनाइज इकतारा माटी की धुन सुनाओ बरेलियंस के बीच काफी चर्चित हो गया है। लोग एसएमएस तथा फेसबुक से तनविका को वोट कर रहे हैं। तनविका को अगले राउंड में पहुंचाने के लिए बरेलियंस ने पूरा जोर लगा दिया है। स्टूडेंट्स इसमें खासा रुचि ले रहे हैं। कई स्टूडेंट्स तो अपने फेसबुक वॉल पर तनविका की वीडियो लोड कर अपने फ्रेंड्स से वोट करने की अपील तक कर रहे हैं।

अच्छा तो यही iktara है

आई नेक्स्ट का इकतारा बरेलियंस को खासा पसंद आ रहा है तभी उनका अत्याधिक वोट भी तनविका को जा रहा है। मार्केट और इंस्टीट्यूट्स में केवल इकतारा के बारे में ही चर्चा हो रही है और लोग तनविका के बारे में पूछ रहे हैं। जब उनके सामने इकतारा के बारे में पूरी जानकारी पहुंचती है तो बरबस उनके जुंबा से निकल आता है किच् अच्छा तो ये है इकतारा, गुड अच्छा प्लेटफॉर्म है फॉक सिंगर के लिए।

Parents से भी दिला रहे हैं vote

तनविका को वोट देने में सबसे ज्यादा आगे स्टूडेंट्स ही नजर आ रहे हैं। स्टूडेंट्स के बीच तनविका को अगले राउंड में पहुंचाने का गजब का क्रेज है। कई स्टूडेंट्स तो अपने पैरेंट्स को भी वोटिंग करने के लिए कह रहे हैं, जिनका इमेल एकाउंट फेसबुक पर नहीं है वो एसएमस से वोट कर रहे हैं। बरेलियंस का मानना है ऑडियो वीडियो सुनने के बाद ऐसा लग रहा है कि जीत तनविका की ही होगी। वो अगले राउंड में पहुंचेगी।

How to vote?

तनविका मिश्रा को वोट करने के लिए आप अपने मोबाइल फोन के राइट मैसेज में जाकर icontestBRL5181 टाइप कर 57272 पर सेंड कर सकते हैं या फिर inextlive.com/iktara पर जाकर वोट कर सकते हैं।

Furure institure ने कराया vote

इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट भी वोटिंग को लेकर खासा रुचि दिखा रहे हैं। फ्राइडे को फ्यूचर इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट ने भी स्टूडेंट्स को तनविका के बारे बताया और वोट देने की बात कहीं। स्टूडेंट्स भी काफी जोश-खरोश में नजर आए और उन्होंने फेसबुक से तनविका को वोट किया। साथ ही स्टूडेंट्स ने आई नेक्स्ट के वेबसाइट पर पड़े ऑडियो वीडियो को सुना भी और कई कॉमेंट भी किए। कॉमेंट में भी स्टूडेंट्स ऐसी बातों को लिख रहे हैं, जिससे साफ समझ आता है कि सभी को पूरी उम्मीद है कि तनविका अगले राउंड में पहुंचने वाली है।

 -सिंगिंग में आपका कब से इंट्रेस्ट है? क्या आप इसमें करियर बनाना चाहते हैं? या फिर सिर्फ शौक है आपका?

जब मैं 9 साल की थी तब से ही सिंगिंग का शौक रहा है। मैं क्लासिकल म्यूजिक की ट्रैनिंग भी ले रही हूं। फिलहाल मैंने ये नहीं सोचा है कि सिंगिंग में करियर बनाना है या नहीं।

-इकतारा के बारे में आपको कैसे पता चला और आप इससे कैसे जुड़ी?

आईनेक्स्ट न्यूज पेपर में इकतारा एड देखा था। इसके बाद मैंने अपनी मम्मी को कहा कि मुझे इसमे पार्टिसिपेट करना है। फिर हमने आईनेक्स्ट से कॉन्टेक्ट किया और अपनी वीडियो ऑडियो सौंपी।

-फोक सॉन्ग में आपका इंट्रेस्ट था या फिर इकतारा से जुडऩे के बाद जागा है?

इकतारा से जुडऩे के बाद ही फोक सॉन्ग में मेरा इंट्रेस्ट जागा है।

-इससे पहले भी किसी कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट किया है?

हां, कई सारे म्यूजिकल कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट कर चुकी हूं।

-सिंगिंग के लिए टाइम कैसे निकालती हैं?

रोजाना एक घंटा रियाज करने के लिए निकालती हूं।

-फैमिली आपको सिंगिंग में सपोर्ट करती है या कोई रुकावाट है?

मेरी फैमिली मेरा पूरा सपोर्ट करती है और आगे भी मुझे सिंगिंग के लिए उनका सपोर्ट मिलता रहेगा।

-सिंगिंग में आप अपना फ्यूचर देखती हैं?

इस बारे में अभी कुछ सोचा नहीं है।

-आपका रोल मॉडल कौन है?

जी, श्रेया घोषाल

नाम : तनविका मिश्रा

एज :12 साल

प्रोफाइल : क्लास 7वीं की स्टूडेंट

Mail ID: tanvika1999@gmail.com

Facebook:tanvika1999@gmail.com