घर का माहौल बदला

बरेली से फोक सिंगिंग कॉम्पिटिशन के पहले राउंड में डीडीपुरम की तनविका मिश्रा का सेलेक्शन हुआ है। तनविका को अगले राउंड पहुंचने के लिए बरेलियंस फेसबुक सहित एसएमएस के जरिए उसे वोट कर रहे हैं। सैटरडे नाइट से शुरू हुए इस कॉम्पिटिशन ने तनविका के घर का माहौल बिल्कुल ही बदल दिया है। हर आधे घंटे में तनविका खुद इकतारा के वेबसाइट को सर्च कर वोट की गिनती कर रही है तो तनविका के भाई नेवेद्या अपने सभी दोस्तों से तनविका को वोट करने की अपील कर रहे हैं। आई नेक्स्ट की ओर से ऑर्गनाइज इकतारा माटी की धुन को बरेलियंस काफी पसंद कर रहे हैं। तनविका की फैमिली से काफी पूछताछ भी कर रहे हैं।

पल-पल ले रहे update

आई नेक्स्ट टीम ने मंडे को तनविका के घर के माहौल को जानने की कोशिश की। तनविका के पापा अतुल मिश्रा एलआईसी में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर है। उन्होंने बताया कि घर में एक अजब सा रोमांच शुरू हो चुका है। हर पल केवल इकतारा की चर्चा चल रही है। घर के बाहर मिलने वाले फ्रेंड इकतारा और फाइनल राउंड के बारे में हमसे काफी पूछ रहे हैं। वहीं तनविका की मां रेणु मिश्रा बताती हैं कि अपने सारे रिलेटिव्स को फोन पर कॉन्टेक्ट कर तनविका को वोट देने की अपील की है। नैवेद्या ने भी अपने फ्रेंड सर्किल में वोटिंग लाइन शुरू हो जाने की जानकारी दे दी है।

पम्पलेट बना कर किया distribute

अतुल मिश्रा ने बताया कि कॉम्पिटिशन शुरू होते ही सबसे पहले हमने अपने फेसबुक एकाउंट से तनविका को वोट किया उसके बाद फेसबुक वॉल पर इसे अपडेट किया और वोट करने की अपील की। साथ ही एक एसएमएस लिखा और अपने सभी फ्रेड्स और जान-पहचान के लोगों को सेंड कर दिया। ऐसा ही नैवेद्या ने भी किया।

अतुल मिश्रा ने तनविका को वोट करने के प्रोसेस की जानकारी देता एक पम्फलेट बनाया, जिसकी कई फोटोकॉपी अपने ऑफिस और तनविका के स्कूल में भी डिस्ट्रिब्यूट कर दी।

Sunday को रात भर चला computer

तनविका बताती है कि कॉम्पिटिशन में कितने लोगों ने मुझे लाइक किया, ये जानने का बार-बार मन कर रहा है इस चक्कर में संडे को रात भर कम्प्यूटर सिस्टम चलता रहा। तनविका ने बताया कि मैंने अपने स्कूल में प्रिंसिपल और म्यूजिक टीचर को इस बारे में बताया और वोटिंग करने की बात कही। इसके बाद स्कूल के सभी स्टूडेंट्स के पास यह इंफॉर्मेंशन पहुंच गई और वो भी एसएमएस और फेसबुक से मुझे वोट दे रहे हैं।