करेंगे voting के लिए motivate

एडीएम सिटी राजेश कुमार राय ने बताया कि बिजनेसमेन और स्कूल-कॉलेजों के सहयोग से यह स्पेशल डे सेलिब्रेट किया जाएगा। ये सभी मिलकर रोड पर मानव श्रृंखला बनाएंगे। साथ ही स्कूलों में प्रोग्राम्स ऑर्गनाइज किए जाएंगे। इनके माध्यम से वोटर्स को वोटिंग के लिए अवेयर और मोटिवेट किया जाएगा। बिजनेसमेन व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अरुण खुराना के नेतृत्व में विभिन्न जगहों पर जन जागरुकता के लिए बोर्ड लगवाने के लिए कहा है। एडीआईओएस एनडी वर्मा के मुताबिक, इस आयोजन में शहर के लगभग सभी इंटरमीडिएट कॉलेज के स्टूडेंट शिरकत करेंगे और लोगों को मोटिवेट करेंगे।

1950मेंबनाथाचुनावआयोग

एडीएम सिटी राजेश कुमार राय ने बताया कि 25 जनवरी 1950 को भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी। तब से इस दिन को नेशनल वोटर्स डे का नाम दे दिया गया। हर साल इसे इस रूप में मनाया जाता है।