- निरंतर पुनरीक्षण के तहत युवाओं को मिलेगा मौका
- बरेली डिस्ट्रिक्ट के करीब 50,000 युवा होंगे वोट देने के हकदार
BAREILLY: एक जनवरी ख्0क्ब् के बाद क्8 साल की एज पूरी करने वाले युवाओं को निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि वे क्7 अप्रैल को लोकसभा इलेक्शन में अपनी भागीदारी निभा सकेंगे। ऐसे कई सारे यूथ वोट नहीं दे पाते, जो एक जनवरी के बाद क्8 साल की एज पूरी रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इलेक्शन कमीशन के निर्देश के बाद इन्हें भी इलेक्शन में वोट डालने का मौका दिया जाएगा।
निरंतर पुनरीक्षण के तहत युवाओं को मौका
भारत युवाओं का देश है। हर क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी खास होती है। ऐसे में इलेक्शन कमीशन चुनाव में अहम रोल निभाने वाले युवाओं को नजरअंदाज कैसे कर सकती है। इलेक्शन कमीशन 'निरंतर पुनरीक्षण ' के अंतर्गत युवाओं को इलेक्शन में वोट देने का मौका देने फैसला किया है। इलेक्शन कमीशन के इस फैसले से हजारों युवाओं को वोट देने का मौका मिलेगा।
भ्0,000 से अधिक नए वोटर्स
ऑफिसर्स के अनुसार इस फैसले से बरेली डिस्ट्रिक्ट के हजारों युवाओं को वोट डालने का मौका मिलेगा। लास्ट थ्री मंथ में काफी युवाओं ने वोटर कार्ड के लिए अप्लाई कर रखा है। एक अनुमान के अनुसार सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में भ्0,000 से अधिक नए वोटर्स होंगे। बीएलओ के माध्यम से सभी क्षेत्र से नए वोटर्स की रिपोर्ट मंगाई जा रही है। 'निरंतर पुनरीक्षण ' के तहत मौका मिलने से टोटल यूथ्स की संख्या करीब ख् लाख हो जाएगी। ऐसे में कैंडीडेट्स युवा वोटर्स को अपने फेवर में करना चाहेंगे।
नामांकन के दिन तक का मान्य
वोट देने का अधिकार उन्हीं युवाओं को मिलेगा जिन्होंने नामांकन के लास्ट दिन से पहले अपना रजिस्ट्रेशन वोटर कार्ड के लिए करवा रखा है। जबकि पहले यह मौका एक जनवरी ख्0क्ब् से पहले रजिस्ट्रेशन करवाने वाले युवाओं को ही मिलना था। वहीं नॉमिनेशन डेट के बाद रजिस्ट्रेशन करवाने वाले युवाओं को वोट देने का मौका नहीं मिलेगा।
युवाओं को मौका मिलने से इसका सीधा असर इलेक्शन के नतीजे पर पड़ेगा। सभी विधानसभा क्षेत्र से वोटर्स की रिपोर्ट मंगाई जा रही है।
--मो। नईम, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर