- बरेली से दिल्ली के लिए एक और वॉल्वो तोहफा

- जयपुर, आगरा और लखनऊ के लिए भी मिल सकती है सेमी डीलक्स बस

BAREILLY: बरेली से दिल्ली के सफर को और 'कूल' बनाने के लिए रोडवेज के बेड़े में एक और वॉल्वो शामिल की गई है। अभी तक सिटी ये एक ही वॉल्वो दिल्ली को जाती थी। हालांकि 2011-2012 में दिल्ली और लखनऊ के लिए चार वॉल्वो बस चलाई गई थी, लेकिन किसी वजह से लखनऊ की दोनों और दिल्ली की एक बस का संचालन बंद कर दिया गया।

Timing for volvo

बरेली से दिल्ली के लिए वॉल्वो वाया मुरादाबाद जाएगी। बरेली रीजन के ऑफिसर्स ने बताया कि दोनों बसों का संचालन गाजियाबाद रीजन के अंडर किया जा रहा है। ये वॉल्वो मॉर्निग 11 और 12 बजे से बरेली से चलेगी। जबकि दिल्ली से बरेली आने के लिए रात 10 और 11 बजे का टाइम है। बरेली से वॉल्वो का संचालन सैटेलाइट और दिल्ली से आनंद बिहार बस स्टेशन से किया जा रहा है।

Semi delux की भी तैयारी

दिल्ली के लिए एक और वॉल्वो का तोहफा देने के बाद रोडवेज जयपुर, लखनऊ और आगरा रूट पर सेमी डीलक्स बसे चलाए जाने की तैयारी में है। इन सभी रूट्स पर दो-दो बसे चलाए जाने की योजना है। अब देखना यह है कि पैसेंजर्स को कब तक सेमी डीलक्स बसों का गिफ्ट मिलता है।

पैसेंजर्स को बेटर सर्विस देने की पूरी कोशिश की जा रही है। बरेली से दिल्ली वॉल्वो का किराया भ्म्ब् रुपए है।

-उपेंद्र भसीन, इंचार्ज, सैटेलाइट बस स्टेशन