-कड़े सिक्योरिटी सिस्टम से गुजरने के बाद होगी विजिटर्स की इंट्री
-मुलाकात साफ्टवेयर में फोटो और डिटेल देने के बाद मिलेगी इंट्री
-23 जनवरी को डीएम संजय कुमार करेंगे नए सिस्टम की शुरुआत
BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट जेल में बंद कैदियों से उनके परिजनों का मुलाकात करना अब उतना आसान नहीं होगा। मुलाकातियों को सिक्योरिटी के सारे मानक पूरे करने होंगे। उन्हें कंप्यूटराइज्ड प्रोसेस फॉलो करना होगा। मुलाकात के लिए जेल के अंदर इंट्री करने से पहले विजिटर को अपनी पूरी डिटेल, फोटो और भ् रुपये का शुल्क भी देना होगा। डीएम संजय कुमार ख्फ् जनवरी से इसकी शुरुआत करेंगे। इसके अलावा जेल में पेंटिंग और बांस के फर्नीचर बनाने के प्रोग्राम भी स्टार्ट किए जाएंगे।
जेल स्टाफ की मिली भगत से होती है प्रॉब्लम
अक्सर देखने में आता है कि मैनुअल सिस्टम से कई बार मुलाकाती एक ही बंदी से कई बार मिलकर चले जाते हैं। इसमें कई तो रसूकदार लोग भी होते हैं जो अपनी जान-पहचान का फायदा उठाते हैं। जबकि शासनादेश में मिलने के मानक निर्धारित हैं। इन मानकों को जेल स्टाफ भी कई बार दरकिनार कर देता है। इस तरह के खेल और जेल की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए ही डीएम ने लोकवाणी की हेल्प से इस सिस्टम की शुरूआत करने का डिसीजन लिया है।
बंदियों का डाटा भी होगा फीड
नए सिस्टम से साफ्टवेयर में जेल में बंद सभी बंदियों का पूरा डाटा फीड होगा। जब भी कोई शख्स बंदी से मिलने पहुंचेगा तो उसे बंदी की डिटेल देनी होगी। उसके बाद उसने अपनी पूरी डिटेल देनी होगी। उसका एक फोटोग्राफ भी खींचा जाएगा। इसके लिए उसे भ् रुपये की पर्ची कटानी होगी। इस पर्ची से मिलने वाली रकम को जेल के डेवलमेंट में ही यूज किया जाएगा।
दूसरी बार मिलने पर आ जाएगी पूरी डिटेल
अगर कोई शख्स दोबारा एक ही बंदी से मिलने जाएगा तो साफ्टवेयर फोटो और डिटेल से तुरंत बता देगा कि बंदी कब उससे पहले मिलने आया था और वह कितनी बार मिल चुका है। यही नहीं इसमें डेली बंदी के इन और आउट होने का डाटा भी फीड होगा। इस डाटा के जरिए पुलिस को भी काफी हेल्प मिलेगी क्योंकि कई बार जेल से निकलने के बाद अपराधी बड़ी वारदातों को अंजाम देते हैं। ऐसे में पुलिस उनपर भी नजर रख सकेगी।
जेल के सिक्योरिटी सिस्टम को ध्यान में रखते हुए कड़े सिक्योरिटी इंतजाम किए जा रहे हैं। अब विजिटर्स को इंट्री से पहले अपनी फोटो और डिटेल भी देनी होगी। इसके लिए मुलाकात साफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाएगा।
संजय कुमार, डीएम बरेली