नोट और गाड़ी जब्त
अमर अग्रवाल थर्सडे को अपनी जायलो कार संख्या यूपी 25 एएच 0441 से सीबीगंज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा पैसे जमा करने जा रहे थे। पुलिस ने गाड़ी को किला चौकी पर रोककर तलाशी ली। इस दौरान गाड़ी में एक बैग मिला, जिसमें पुलिस को 15 लाख 50 हजार रुपए बरामद हुए। पुलिस ने नोट जब्त करके गाड़ी को सीज कर लिया। पुलिस ने इसकी सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे दी। किला एसएचओ के मुताबिक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से टीम के आने के बाद ही इस बारे में कोई निर्णय लिया जा सकेगा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम की जांच में अगर वे दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
DM का है आदेश
आदर्श अचार संहिता के अनुपालन के लिए डीएम ने कुछ दिनों पहले ही आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए थे, जिसके मुताबिक ढाई लाख रुपए से ज्यादा का ट्रांजेक्शन करने के दौरान डीएम की परमीशन जरूरी है। बिना डीएम की परमीशन के किए गए ट्रांजेक्शन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत गैरकानूनी है।