पुलिस पकड़कर ले गई कोतवाली,
समझौता करने के बाद दोनों स्टूडेंट्स को छोड़ा
BAREILLY: गर्वनमेंट कॉलेज जंग के मैदान बनते जा रहे हैं। पढ़ाई करने की वजाय स्टूडेंट आपस में झगड़ा और मारपीट कर रहे हैं। गुलाब राय में झगड़े का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि थर्सडे को जीआईसी के गेट पर भी स्टूडेंट में झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद स्टूडेंट्स ने अपने साथियों को भी बुला लिया। मारपीट होते वहां तमाशबीनों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दो स्टूडेंट्स को पकड़कर कोतवाली ले आई। कोतवाली में दोनों के पैरेंट्स आए जिसके बाद समझौता हुआ और मामला रफा-दफा हो गया।
साथियों को बुलाकर की पिटाई
आशुतोष देवल, साहूकारा किला में रहता है। वह जीआईसी में इंटर में पढ़ता है। उसके साथ में मढ़ीनाथ निवासी राहुल शाक्य भी पढ़ता है। थर्सडे सुबह दोनों का गेट के बाहर झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद राहुल वहां से चला गया। कुछ देर बाद राहुल वापस लौटा और उसके साथ चार-पांच युवक भी आए। आरोप है कि सभी ने मिलकर आशुतोष की जमकर पिटाई कर दी। पास में कोतवाली होने के चलते पुलिस पहुंच गई।
पहले भी हुए हैं स्टूडेंट्स के बीच झगड़े
बता दें कि इससे पहले भी स्कूल-कॉलेज में झगड़ों के मामले सामने आ चुके हैं। मामला स्कूल से पुलिस तक पहुंच चुका है। कुछ दिनों पहले ही गुलाब राय इंटर कॉलेज में स्टूडेंटस के बीच झगड़े के बाद बड़ा बवाल हुआ था। करीब एक महीने पहले बारादरी में भी स्टूडेंटस के बीच जमकर मारपीट हुई थी। म् महीने पहले सैटेलाइट पर एक मैनेजमेंट कॉलेज के स्टूडेंटस के बीच भी झगड़ा हो चुका है।