- कंधारपुर के ताल गौटिया गांव में हुई छापेमारी

- बिजली चोरों के खिलाफ फरीदपुर थाने में दर्ज हुई एफआईआर

BAREILLY:

कंधारपुर में थर्सडे को छापेमारी कर बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने एक दर्जन से अधिक बिजली चोरों को रंगें हाथ पकड़ लिया। बिजली चोरी की सूचना मिलने पर कंधारपुर के ताल गौटिया गांव में विजिलेंस टीम

ने छापेमारी की। छापेमारी में पकड़े गए क्7 लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी। इनमें से 8 लोग बिना कनेक्शन के ही बिजली चोरी कर रहे थे। जबकि, 7 लोग बकाया होने पर कटे हुए बिजली कनेक्शन को दोबारा जोड़ कर बिजली का चोरी से इस्तेमाल कर रहे थे।

फरीदपुर थाने में एफआईआर दर्ज

पकड़े गए बिजली चोरों के खिलाफ धारा क्फ्भ् और धारा क्फ्8 के तहत फरीदपुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। बरेली डिस्ट्रिक्ट की बात करें तो, अब तक फ्8म् बिजली चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जा चुकी है। छापेमारी के दौरान विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह त्यागी, अवर अभियंता बबलू, कंधारपुर के अवर अभियंता विनय साहू, लाइमैन सहित अन्य लोग शामिल रहे।