बरेली(ब्यूरो)। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के बरेली चैप्टर द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन होटल रेडिसन में किया गया। सेमिनार का विषय लघु उद्योगों से संबंधित सब्सिडी स्कीम एवं कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी रखा गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि विधायक बरेली कैंट संजीव अग्रवाल, निवर्तमान मेयर डॉ। उमेश गौतम, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय कंपनी सचिव संस्थान सीएस मनीष गुप्ता, केंद्रीय कमेटी के सदस्य सीएस मनोज कुमार पूर्वे, उत्तरी रीजनल कमेटी के सदस्य सीएस संतोष कुमार पांडेय आदि दीप प्रज्ज्वलित कर आईसीएसआई मोटो सॉन्ग को सामूहिक रूप से गा कर किया।
एक्सपेंशन में मिलेगी हेल्प
कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि बरेली एक शांत लेकिन विकास के लिए गतिमान शहर है। व्यापारी विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं मोदी सरकार में विभिन्न प्रकार की स्कीमें लागू कर रखी है जिससे हिंदुस्तान की इंडस्ट्री और भी मजबूत होगी। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएस मनीष गुप्ता ने बताया कि किस प्रकार सीएस प्रोफेशन व्यापारी गणों की एवं उद्यमियों की कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी और उनका पालन करने में सहायता कर रहा है। हम सीएस को लागत के रूप में न देख कर वैल्यू एडिशन के तौर पर देखें तो इससे हमें अपने बिजनेस के विकास में और एक्सपेंशन में सहायता मिलेगी। बरेली चैप्टर के चेयरमैन सीएस अंकित अग्रवाल ने समस्त आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।
ट्रेडिंग सेक्टर शामिल
दूसरे मुख्य वक्ता एमएसएमई क्षेत्र के एक्सपर्ट सीएस डॉ। अजय गर्ग ने बताया कि किस प्रकार कंपनी सचिव कॉर्पोरेट चाणक्य के रूप में कार्य कर रहे हैं। किस प्रकार सरकार ने 2021 में एमएसएमई के अंतर्गत ट्रेडिंग सेक्टर को भी शामिल किया। जिससे इस क्षेत्र की का महत्व बहुत बढ़ गया उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं जैसे कि -सीजीटीएमएसई स्कीम, एमएसएमई सस्टेनेबल सर्टिफिकेशन स्कीम, बिल डिस्काउंटिंग स्कीम, ट्रेडर्स प्लेटफार्म, एमएसएमई मार्ट स्कीम, जेम पोर्टल, इंक्वायरी इनफयूजन स्कीम, एसपीआरएस स्कीम, एमएसएमई समाधान स्कीम, एग्जीबिशिन सब्सिडी स्कीम आदि शामिल है।
इनको मिला सम्मान
कार्यक्रम के दौरान एलएच शुगर फैक्ट्री पीलीभीत के वाईके अग्रवाल, किंग वन हेल्थ केयर प्रोजेक्ट्स के राजीव सिंह, आईटूआई सलूशन प्राइवेट लिमिटेड के रोहित भाटिया, डीजी इंफ्र ा ग्रुप के धर्मेंद्र गुप्ता, डॉ। एमएस बासु एवं शिव शक्ति इंफ्र ा के पवन मिश्रा का विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 100 से अधिक उद्योगपतियों को सम्मानित किया गया। सीएस बरेली चैप्टर से उपाध्यक्ष मोहित भाटिया, सीएस फैजा आमिर और सीएस कोषाध्यक्ष नेहा अरोड़ा, सदस्य मोहम्मद खिजर अली खान, सीएस शरद टंडन, ने विचार रखे। कार्यक्रम में इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन, सेंट्रल यूपी चेंबर ऑफ कॉमर्स, सीए एसोसिएशन, रोटरी क्लब एवं रोहिलखंड मैनेजमेंट एसोसिएशन के विभिन्न सदस्यों सदस्यों ने सेमिनार में हिस्सा लिया।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में सीएस मनोज अग्रवाल, सदस्य बरेली चैप्टर, सीएस सागर अग्रवाल, सीएस शरद टंडन्र, सीएस निधि अग्रवाल, सीएस प्रिया अग्रवाल, सीएस पुष्कर गर्ग, सीएस मानसी अग्रवाल, सीएस सीमा सिंह, सीएस निकिता टंडन, सीएस क्षितिज टंडन, सीएस निहारिका सिंह, सीएस काव्या सिंघल, सीएस कुलविंदर कौर, सीएस गुरप्रीत कौर, सीएस ऋतुराज रस्तोगी, सीएस मोहम्मद वसीम खान, दीपिका जगरानी , सीएस हर्षिता शर्मा, सीएस देवांग खंडेलवाल, सीएस शिवम ग्रोवर, सीएस अंकुर गुप्ता, सीएस विवेक सक्सेना, श्री कमल झावर जी आदि उपस्थित रहे।
केहन्क