बरेली(ब्यूरो)। शहर के पार्क अब सेफ नहीं रह गए हैं। अगर आप भी किसी पार्क में दोस्त के साथ घूमने के लिए जा रहे हैं तो अलर्ट होने की जरूरत है। पार्क में बैठने वाले कपल्स का खुराफाती छुपकर वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं। पार्क के आसपास घूमने वाले मनचले वीडियो बनाकर रुपए तक ऐंठ रहे हैं यहां तक कि विरोध करने पर मारपीट करने पर भी उतारू हो जाते हैं। वहीं रुपए न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हैं। यह मनचले पार्क में बैठने वाले कपल्स को ही टारगेट करते हैं। आइए बताते हैं कि पार्क में आने वाले कपल्स को मनचले किस तरह से परेशान करते हैं। पढि़ए पूरी रिपोर्ट दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में
बना लेते हैं वीडियो
शहर का मेन पार्क में गांधी उघान, चिल्ड्रेन पार्क और फूल बाग में अक्सर कपल्स घूमने आते हैं। यह कपल्स पार्क को सिक्योर समझकर बेफिक्र घूमते हैं या फिर अपने साथी के साथ कहीं पर भी बैठकर बातें करने लगे जाते हैं। वैसे ही ब्लैकमेल करने वाले मनचलों का गैंग सक्रिय हो जाता है। कपल्स के अलर्ट नहीं होने का यह फायदा उठाकर उनकी वीडियो आदि छुपकर बना लेते हैं। पार्क के साइड वाली झाडिय़ों से छुपकर उनका फोटो और वीडियो बना लेते हैं उसके बाद कपल्स को ही ब्लैकमेल करने लगते हैं
दीवारों पर बना दिया घास का बंकर
पार्क के चारों तरफ से ऊंची बाउंड्री है ताकि मेन एंट्री गेट से पार्क में आने वाला हर कोई एंट्री करें। लेकिन मन मनचलों ने पार्क की ऊंची दीवार के ऊपर घास का बंकर बना दिया है। उसके बाद उसी घास के सहारे कपल्स को टारगेट करते हैं। ताकि झांडियों के बीच से दीवार के ऊपर से कपल्स को झांकने वालों को कोई देख न सके। ऊंची दीवार तक पहुंचने के लिए मनचलों ने दीवार के पास ईंटों को लगा रखा है ताकि ईंटों पर खड़ा कर उसके सहारे ताका-झांकी करते हैं। कुछ मनचलों ने तो इस हदें ही पार कर दी हैं। उन्होंने बनाई गई गार्डन दीवारों में छेद करके कपल्स को देखते हैं। इन मनचलों में यूथ ही नहीं बुजुर्ग भी शामिल हैं। यही मनचले कपल्स को ब्लैक्मेल करके पैसा भी ऐंठते है।
पार्क में पहुंचा रहे नुकसान
पार्क में आने वाले बरेलियंस ईवनिंग में भी वॉक कर सके और नाइट में भी रोशनी रहे इसके लिए लाइटें लगवाई गई थी। लेकिन यह खुराफाती मनचले पार्क की लगी लाइटों को भी तोड़ कर उनको नुकसान पहुंचा रहे हैं।
पुलिस से भी हैं बेखौफ
पार्क में वैसे तो थाना पुलिस गश्त करती है ताकि कोई पार्क में किसी से अभद्रता न कर सकें। लेकिन यह मनचले इतने शातिर हैं कि दीवार के सहारे बाहर से अंदर पार्क में ताका झांकी तो करते हैं लेकिन पुलिस की पकड़ में नहीं आते हैं। यह मनचले सुबह से लेकर पार्क में आने वाले कपल्स को देखने के लिए ताका झांकी शुरू कर देते हैँ और दोपहर तक वहां लगे रहते हैँ। लेकिन पुलिस की पकड़ में अभी तक कोई नहीं आया। इससे लगता है कि पुलिस का भी इन मनचलों में कोई खौफ नहीं है।
वर्जन
इसकी जानकारी नहीं है। कल ही दिखवाता हूं। यदि ऐसा है तो नगर निगम से पत्राचार कर जल्द ही मरम्मत कराई जाएगी। साथ ही ताक-झांक करने वाले खुरापातियों पर कार्रवाई की जाएगी।
रविंद्र कुमार, एसपी सिटी