-पुलिस ने नहीं सुनी तो महिला ने की सीएम से शिकायत

-सीएम के आदेश पर 27 दिन बाद दर्ज हुई एफआईआर

BAREILLY: सीएम साहब कोतवाली पुलिस मेरी प्रॉब्लम सुन नहीं रही है। कई दिनों से कोतवाली व एसएसपी ऑफिस के चक्कर काट रही हूं, लेकिन कोई फरियाद सुनने वाला नहीं है। उल्टा आरोपियों से मोटी रकम लेकर मेरी हत्या की प्लानिंग की जा रही है एक महिला द्वारा सीएम से की गई ये शिकायत साफ बताती है कि पुलिस किस तरह से लोगों की फरियाद सुनती है। सीएम के यहां शिकायत पहुंचने पर आईजी को इस मामले में कार्रवाई करने का आदेश आया। आईजी के आदेश पर मामले के ख्7 दिन बाद कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है।

घर में घुसकर की थी फायरिंग

सुनीता गुप्ता कटरा मानराय कोतवाली में रहती हैं। उनकी सास गंगा देवी ने क्80 कूचा रतन चंद्र बड़ा बाजार में स्थित प्रॉपर्टी की वसीयत उनके नाम की थी। इसकी रजिस्ट्री भी उप निबंधक कार्यालय बरेली में दर्ज है। इस जमीन का राधा देवी, नीलम रस्तोगी व अन्य ने मिलकर केला बाग किला निवासी मनोज यादव के नाम फर्जी तरीके से बैनामा कर दिया। यही नहीं भ् जून को घर में घुसकर सभी लोगों ने मारपीट की और उस पर फायरिंग भी की। घर का सारा सामान बाहर फेंक दिया।