- बिजनौर के एसपी कॉलेज प्रशासन पर छात्र-छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप

-छात्राओं की शिकायत पर कॉलेज प्रशासन ने दो सदस्यी जांच समिति गठित की

क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ

आरयू से सम्बद्ध एसपी कॉलेज प्रशासन पर छात्र-छात्राओं ने उत्पीड़न और अभद्रता के गंभीर आरोप लगाए हैं। कॉलेज प्रशासन के रवैया से तंग आकर बीएससी के दो दर्जन से अधिक स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी पहुंचकर, कॉलेज छोड़ने की अर्जी लगाई है। स्टूडेंट्स ने डीआर को पूरा घटनाक्रम बताया। स्टूडेंट्स ने कहा कि किसी भी कॉलेज में हमारा ट्रांसफर करा दीजिए। अब, हम लोग एसपी कॉलेज में नहीं पढ़ेंगे। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच समिति गठित कर दी है।

बिजनौर का है मामला

वेडनसडे को बिजनौर स्थित एसपी कॉलेज तिगरी चांदपुर की छात्राएं यूनिवर्सिटी पहुंची। डीआर महेश कुमार को शिकायती पत्र दिया। उन्होंने बताया कि, पिछली साल मुख्य परीक्षा के दौरान नकल के नाम पर कॉलेज प्रशासन ने रुपए की मांग की थी। रुपण् नहीं दिए, तो परीक्षा में हम लोगों के साथ मारपीट की गई। इसी वजह से एग्जाम में बैक आ गई। यूनिवर्सिटी के हस्तक्षेप पर इंप्रूवमेंट फॉर्म भरा। अब इंप्रूवमेंट के बाद प्रवेश लेने गए, तो अतिरिक्त फीस मांगी गई। वहीं, बीएससी फ‌र्स्ट और सेकंड ईयर की मार्कशीट भी रोक रखी हैं। कॉलेज से जब मार्कशीट, मांगी, तो गाली देकर भगा दिया गया। छात्राओं ने डीआर को बताया कि कॉलेज से कभी भी फीस जमा करने की रसीद भी नहीं दी जाती है। आज तक जितनी भी फीस जमा की है। कॉलेज ने उसकी कोई रसीद भी नहीं दी। छात्राओं ने कहा कि हम लोग एसपी कॉलेज में नहीं पढ़ेंगे। डीआर महेश कुमार ने कहा कि जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। छात्राओं की पढ़ाई नहीं प्रभावित होगी। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर अंजलि यादव, अकुल रानी, अर्षिता, आयशा, चांदनी, दीक्षा, दीपाली, फिजा, हिमांशी, जूही रस्तोगी, काजल, लवी, मानसी रस्तोगी, नीतू रानी, निकिता, प्रीति रानी, रीत, सैफाली, साक्षी चौहान, शबीना, सोनम मावी, सोनिया, सुरुचि, अनित कुमार, अरुण शर्मा आदि रहे।