- बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर की अपेक्षा बरेली के सबसे अधिक लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर

- बरेली जोन में टोटल पकड़े गए लोगों से 3 करोड़ से अधिक का हुआ जुर्माना वसूली

BAREILLY: बिजली विभाग को वाट लगाने में शहर के बरेलियंस सबसे आगे हैं। बरेली में कटियाबाजों की संख्या इतनी है कि बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर इनके आस-पास टिकते भी नहीं। क्ख् जनवरी से चल रहे चेकिंग अभियान में पकड़े गए दर्जनों बिजली चोरों से लाखों रुपए जुर्माना वसूला गया है। बरेली में हो रही सबसे अधिक बिजली चोरी से विभाग के साथ ही एडमिनिस्ट्रेशन भी चिन्तित हैं।

शाहजहांपुर की छवि सबसे अच्छी

अब तक बरेली जोन में टोटल फ्भ्7 बिजली चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जा चुकी है। सिर्फ बरेली के ही क्9ब् लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। जिन डिस्ट्रिक्ट में सबसे कम लोगों पर एफआईआर दर्ज करायी गयी है उनमें शाहजहांपुर की छवि सबसे अच्छी है। शाहजहांपुर में मात्र ख् लोगों के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा थानों में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।

यहां भी बरेली पहले पायदान पर

बिजली कनेक्शन कटने के मामले में भी बरेली का फ‌र्स्ट नंबर है। अभी तक विभाग 899 लोगों के बिजली कनेक्शन पर कैची चला चुका है। जबकि कॉम्बिंग के दौरान पकड़े गए लोगों से करीब एक करोड़ रुपए जुर्माना वसूल किया गया। वहीं बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर डिस्ट्रिक्ट में बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए लोगों की संख्या बरेली की अपेक्षा काफी कम है।

डिस्ट्रिक्ट - एफआईआर - कनेक्शन कटे

बरेली - क्9ब् - 899

बदायूं - म्म् - ख्9भ्

पीलीभीत - 9भ् - 99

शाहजहांपुर - ख् - ख्ख्म्

टोटल - फ्भ्7 - क्भ्क्9