BAREILLY: कानूनी फंदा फंसते देख सिटी के व्हीकल ओनर्स सकते में आ गए। ऑफिसर्स द्वारा तहरीर दर्ज कराने के बाद वाहन ओनर्स ने इलेक्शन में व्हीकल्स प्रोवाइड करना ही मुनासिब समझा। इलेक्शन में लगे क्भ्,000 वाहनों को क्फ् और क्ब् अप्रैल तक राइफल क्लब, पुलिस लाइन और टीपी नगर में पहुंचना था। लेकिन लेकिन करीब 70 गाडि़यां मौके पर नहीं पहुंचीं। इसे देखते हुए आरटीओ की ओर से कोतवाली में वाहन ओनर्स के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई गई थी। इन सभी गाडि़यों के ओनर्स गाडि़यां सीज होने के डर से क्भ् अप्रैल शाम तक आनन-फानन में गाडि़यां लेकर पहुंच गए। इलेक्शन में लगी सभी गाडि़यों की मूविंग क्म् अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इलेक्शन संपन्न कराने के बाद गाडि़यां वापस आ जाएंगी।