BAREILLY:

बेकाबू ट्रक की चपेट में आकर फ्राइडे को एक युवक की जान चली गई। प्रेमनगर थाना के गुलाबनगर निवासी मोहित उर्फ मोना ट्रैक्टर से अपने साथी संग मीरगंज गन्ना फैक्ट्री जा रहा था, लेकिन बड़ा बाईपास पर पहुंचते ही ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में वह ट्रक की चपेट में आ गया। इससे ट्रैक्टर रोड के किनारे खड्ड में गिर पड़ा। इस दौरान मोना का साथी भी बुरी तरह घायल हो गया। जिसे डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायल साथी सत्य प्रकाश सक्सेना ने बताया कि ट्रक की टक्कर के बाद वह काफी देर तक बेहोश रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराने के बाद परिजनों को मृतक मोहित की सूचना दी गई। मोहित के मरने की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

लक्ष्य को करें निश्चित

BAREILLY: ज्योति कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में सॉफ्ट ड्रीम्ज लर्निग सिस्टम्स की तरफ से वर्कशॉप ऑर्गनाइज किया गया। संस्थान के सीईओ चंद्रशेखर सिंह ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें एक छोटे बच्चे की भांति सोचना चाहिए। जिस प्रकार एक बच्चा सब कुछ भूल कर अपनी मनमर्जी व ऊर्जा को एक जगह एकत्रित करता है और सिफ एक ही बात सोचता है। उसी तरफ उन्हें भी अपना उद्देश्य निश्चित कर लेना चाहिए। उद्देश्य प्राप्ति के लिए हमें अलग सोच के साथ आगे बढ़ना होगा। बिना किसी भय और समाज की परवाह किए बगैर। उन्होंने कहा कि हमें सदैव अध्ययन करते रहना चाहिए। इस ऑकेजन पर मैनेजमेंट विभाग की हेड पल्लवी चौधरी समेत कई स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

फ्यूचर के स्टूडेंट्स का हुआ प्लेसमेंट

BAREILLY: फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के बीटेक के स्टूडेंट्स का क्लियर पाथ टेक्नोलॉजी में जॉब के लिए सेलेक्शन हुआ। कंपनी की एचआर एकता गोयल ने इंट्रोडक्शन, टेलीफोनिक और एचआर राउंड के तहत स्टूडेंट्स का सेलेक्शन किया। प्लेसमेंट पाने वाले स्टूडेंट्स में आशीष, भूपेंद्र, ललित, अलिंदर, शोभित, नेहा, शुभी, आंचल, अनिल, ईशांक, गौरव, प्रशांत, पूजा समेत कई शामिल रहे। संस्थान के चेयरमैन मुकेश गुप्ता, एमडी प्रमोद राणा, महानिदेशक डॉ। मनीष शर्मा ने सेलेक्टेड स्टूडेंट्स को ऑफर लेटर दिया। प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन प्लेसमेंट हेड अमित अग्रवाल के निर्देशन में ऑर्गनाइज किया गया।