बरेली (ब्यूरो)। प्रदेशीय विद्यालीय वालीबाल प्रतियोगिता (बालिका) के तीनों वर्ग अंडर-19, अंडर-17 और अंडर-14 में वीर बहादुर ङ्क्षसह स्पोट््र्स कालेज गोरखपुर के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बने। वहीं तीनों वर्गों में दूसरे स्थान पर वाराणसी मंडल की टीम रही। गुरुवार को समापन समारोह में मुख्य अतिथि महापौर डा। उमेश गौतम और विशिष्ट अतिथि सीडीओ जगप्रवेश ने विजेताओं को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
तीन वर्गो में हुई प्रतियोगिता
15 अक्टूबर से जीआइसी में चल रही प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को सेमीफाइनल और फाइनल मैच के साथ संपन्न हो गइ। तीनों वर्गों में वीर बहादुर ङ्क्षसह स्पोट््र्स कालेज गोरखपुर की टीम ने जीत दर्ज की तो तीनों वर्गों में वाराणसी दूसरे स्थान पर रही। वहीं अंडर-19 में तृतीय स्थान पर लखनऊ और चतुर्थ स्थान पर बरेली, अंडर-17 में तृतीय स्थान पर गोरखपुर और चतुर्थ स्थान पर अयोध्या, अंडर-14 में तृतीय स्थान पर लखनऊ और चतुर्थ स्थान पर झांसी मंडल की टीम रही।
चीफ गेस्ट रहे मेयर
वहीं खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए मुख्य अतिथि महापौर डा। उमेश गौतम ने कहा कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना कमाल दिखा रहे हैं। यकीन है कि हमारी बेटियां बुलंदियों को छूएंगी.इस अवसर पर जेडी बरेली राकेश कुमार, अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय बरेली नीरज पांडेय, डीआइओएस देवकी ङ्क्षसह, जीआइसी के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश राय, निशांत शर्मा, शाहिद रजा, कुसुमलता राजपूत, अर्चना राजपूत, आरएस भदौरिया, डा। चंद्रभानु मिश्रा सहित तमाम विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा। अवनीश यादव और डा। इंद्रवीर ने किया।