ट्यूजडे को वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन ने सिंगल विंडो सिस्टम का किया इनॉग्रेशन

स्टूडेंट्स को आवेदन के लिए फॉर्म यहीं से मिलेंगे और जमा भी इसी विंडो पर होंगे

BAREILLY: अब स्टूडेंट्स को माइग्रेशन और डुप्लीकेट मार्कशीट लेने के लिए आरयू का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। उन्हें एक ही दिन में यह डॉक्यूमेंट्स मिल जाएंगे। ट्यूजडे को वीसी प्रो। मुशाहिद हुसैन ने एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग में सिंगल विंडो सिस्टम का इनॉग्रेशन किया। यह विंडो फुली कम्प्यूटराइज्ड है। स्टूडेंट्स को आवेदन के लिए फॉर्म भी यहीं से मिलेंगे और जमा भी इसी विंडो पर होंगे। इसके बाद उनका आवेदन ऑनलाइन फीड किया जाएगा और सारी फॉर्मैलिटीज ऑनलाइन पूरी कर ली जाएंगी। वीसी ने बताया कि स्टूडेंट्स के लिए जहां यह सुविधाजनक है वहीं आरयू के ऑफिस के अंदर स्टूडेंट्स की भीड़ भी जमा नहीं होगी।

क्ख् बजे तक जमा करना होगा फॉर्म

यह सुविधा लेने के लिए स्टूडेंट्स को काउंटर पर क्ख् बजे तक अपना आवेदन जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ जमा कराना होगा। ऐसे में उन्हें उसी दिन शाम तक उन्हें माइग्रेशन और डुप्लीकेट मार्कशीट मिल जाएगी। यदि उनका फॉर्म क्ख् बजे के बाद जमा होता है तो अगले दिन शाम ब् बजे तक उन्हें माइग्रेशन और डुप्लीकेट मार्कशीट मिलेगी। इनॉग्रेशन के समय रजिस्ट्रार एके सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।