- सम्मान समारोह, शबद कीर्तन और रंगारंग कार्यक्रमों से सेलीब्रेट हुआ बैसाखी पर्व

BAREILLY:

साजना खालसा दिवस बैसाखी पर्व के मौके पर वेडनसडे को गुरुद्वारा सिंह सभा, गुरु गोविंद सिंह नगर, मॉडल टाउन स्थित रामलीला ग्राउंड में धूमधाम से सेलीब्रेट किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे गुरुद्वारा से गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी पालकी में निकालकर की गई। जिसका नजारा नगर कीर्तन की तरह था। जिसमें सैंकड़ों की तादाद में संगत मौजूद रही। शबद कीर्तन करते हुए गुरु ग्रंथ साहिब को ग्राउंड में भव्य दीवान पर प्रकाश किया गया। इस मौके पर भजन कीर्तन ओर शबद का दौर देर शाम तक चलता रहा। जिसमें विभिन्न गुरुद्वारा से पधारे रागी जत्थों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं।

शबद कीर्तन का चला दौर

'तू करता सुविचार, सम जीअ तुम्हारे जी, तू जीआं का दातारा' जैसी ही शबदों और कीर्तनों से रागी जत्थों ने संगत को देर रात तक निहाल किया। कार्यक्रम में संगत ने आगंतुकों की खूब सेवा की। हजारों की संख्या में मौजूद संगत से खचाखच भरे ग्राउंड में बुक स्टाल, ब्लड डोनेशन कैंप समेत करीब क्ख् स्टाल पर लोगों की भीड़ उमड़ती रही। वहीं, आयोजित सम्मान समारोह में स्टोरकीपर गुरमुख सिंह, रघुवीर सिंह को ख्भ् वर्षो तक लगातार गुरुद्वारा की सेवा करने के लिए सम्मानित किया गया। दूसरी ओर देर शाम तक गुरु का लंगर अटूट वरता गया।