- सैन्य परिक्षेत्र में 25 अगस्त से 12 सितम्बर तक किया गया वन महोत्सव का आयोजन
- फ्राइडे को प्रशासन और सैन्य अधिकारियों ने प्लांटेशन कर किया कार्यक्रम का समापन
BAREILLY: सैन्य परिक्षेत्र में चल रहे वनमहोत्सव कार्यक्रम का फ्राइडे को समापन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रशासन और सैन्य सेवा के आलाधिकारियों ने अशोक के पौधे लगाए। इससे पहले 'वृक्ष धरा की शान बढ़ाए सेना के मन को यह भाये' के आदर्श विचारों के साथ सैन्य परिक्षेत्र में ख्भ् अगस्त से क्ख् सितम्बर तक वन महोत्सव मनाया गया था। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बरेली कैन्ट की सभी यूनिटों ने प्रोग्राम में बढ़चढ़कर भागेदारी की। सिर्फ फ्राइडे को ही विभिन्न प्रजातियों के कुल क्ख्00 पौधे रोपे गए। वहीं पूरे वनमहोत्व में कुल भ्,099 पौधों को लगाया गया था।
आलाधिकारी रहे मौजूद
वन महोत्सव के समापन के मौके पर प्रशासन और जेआरसी के आलाधिकारी मौजूद रहे। इसमें सैन्य छावनी स्थित उतर भारत एरिया के जनरल कमाडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेट जनरल आरएन नायर, अतिविशिष्ट मंडल, सेना मंडल, मेजर जनरल गौतमकर चीफ ऑफ स्टाफ उतर भारत एरिया, मेजर जनरल राजीव पन्त, कमिश्नर विपिन कुमार द्विवेदी, एमजी मेडिकल मेजर जनरल एके पार्ता, ब्रिगेडियर अनिल शर्मा, डिप्टी जेसीओ ब्रिगेडियर वेद प्रकाश, डीएम संजय कुमार ब्रिगेडियर बीएस ठाकर और डीएफओ धर्म सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।