वाल्मीकि समाज के नेताओ ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का विरोध करने की दी धमकी

BAREILLY: शहर में सफाई व्यवस्था को हाइटेक लेवल पर पहुंचाने के लिए नगर निगम की डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की कवायद शुरू होने से पहले ही विरोध की आंच में झेल रही है। शहर में वाल्मीकी समाज के कर्मचारी नेताओं ने निगम की इस मुहिम का तगड़ा विरोध करने की चेतावनी दी है। ट्यूजडे को निगम में स्वास्थ्य विभाग में पहुंचे कुछ वाल्मीकी समाज के कर्मचारी नेताओं ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी से इस नई व्यवस्था के चलते कई वाल्मीकी परिवारों के सामने बेरोजगारी की समस्या होने की बात की।

निगम ने म् महीने पहले शहर में कूड़ा उठाने की नई व्यवस्था लागू करने के मकसद से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन शुरू करने के प्रपोजल को मंजूरी दी। मकसद था प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत सारे शहर से कूड़े को उठाकर प्लांट तक पहुंचाना और डलावघरों पर बिना कूड़ा गिराए शहर को साफ रखना। इसके लिए निगम में इसी हफ्ते टेंडर खोले जाने हैं। वहीं क्भ् अगस्त से इस मुहिम को शुरू करने की भी योजना है। लेकिन वाल्मीकी समाज के नेताओं ने अभी से अपने बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं।