मॉल्स-रेस्ट्रोरेंट्स में जुटी कपल्स की भीड़, पार्कों से की तौबा
स्कूल्स-कॉलेज में रही छुट्टी, घर जाकर दी फ्रेंड्स को विश
शिवसेना ने शहर भर में की छापेमारी, चौराहों पर फूंके पुतले
BAREILLY : आसमान को ढके गहरे बादलों की रंगत, फिजा में बारिश की महक और सर्द हवाओं की बयार कुछ इसी अंदाज में वैलेंटाइंस डे ने फ्राइडे को अपना आगाज किया। सुर्ख गुलाब से शुरू हुए वैलेंटाइस वीक के आखिरी पड़ाव में जवां दिलों ने फिर एक दूजे को सबसे खास होने का अहसास कराया। बीते सात दिनों तक साथ मनाए हर एक दिन ने कपल्स ही नहीं, दोस्तों और फैमिली मेंबर्स को भी प्यार की एक और मजबूत डोर में बांधने का काम किया। हजारों कपल्स इस खास दिन बारिश के साथ ही प्यार की बरसात में भी सरोबार रहे। प्यार जताने, उस खास को अपना बनाने और जिदंगी में उनकी अहमियत बताने का मौका बरेलियंस ने हाथ से न जाने दिया।
मौसम ने बनाया माहौल रूमानी
थर्सडे तक गुनगुनी धूप का मजा ले रहे शहर को देर शाम तक मौसम के बदले मिजाज का अंदाजा हो गया था। रात होने तक शहर को बारिश की पहली झड़ी से भिगो चुके मौसम ने वैलेंटाइंस डे को भी ऐसा ही रुख अपनाने का इशारा दे दिया था। यूं लगा जैसे आसमान भी धरती को बारिश के जरिए अपना प्यार जताना चाह रहा है। मौसम की इस करवट ने तो जैसे माहौल को और रूमानी बना दिया। हाइवे पर लांग राइड व ड्राइव पर निकले कई कपल्स ने इसका जमकर लुत्फ उठाया।
मॉल्स-रेस्टोरेंट्स पर रही भीड़
वैलेंटाइंस डे पर आम दिनों के मुकाबले मॉल्स व रेस्टोंरेंट्स पर कपल्स की खासी रौनक रही। सुबह सर्द और भीगे मौसम के बावजूद अपने स्पेशल वन से मिलने की चाहत कपल्स को घरों से बाहर खींच ही लाई। रेस्टोरेंट्स में टेबल पर एक दूजे का हाथ थामे कपल्स चंद पलों की मुलाकात में जिंदगी भर अपने रिश्ते को यूं ही निभाने का वादा करते दिखे। तो वहीं मॉल्स में अपने वैलेंटाइन को शॉपिंग करा एक बार फिर उनका दिल जीतने की कोशिश करते नजर आए।
पार्क पर पसरा सन्नाटा
प्यार के इस खास दिन को साथ मनाने के लिए कपल्स खासकर यंगस्टर्स ने शहर के पार्को में जाने से पूरी तरह तौबा की। रामपुर गार्डन, सिविल लाइंस व कैंट के तमाम फेमस पार्को में वैलेंटाइंस डे पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। एंटी सोशल एलिमेंट्स और प्यार के पहरेदारों के डर से कपल्स ने इन जगहों से दूरी बनाई रखी। वहीं मौसम के सर्द होने की वजह से आम जनता ने भी पार्क में आने पर हिचकिचाहट दिखाई, जिससे आम दिन गुलजार रहने वाले पार्क सूने से रहे।
प्यार पर फिर जुटे पहरेदार
वैलेंटाइंस डे पर एक ओर जहां यंगस्टर्स पर प्यार की खुमारी छाई हुई थी, तो वहीं जवां दिलों के प्यार पर पहरा लगाने वाले पहरेदार भी एक्टिव रहे। शहर में सुबह से ही शिवसेना की ओर से वैलेंटांइस डे का विरोध करते हुए जुलूस निकाला गया। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कालीबाड़ी मंदिर से बाइक पर सवार हो वैलेंटाइंस डे के खिलाफ नारेबाजी की। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मंदिरों और खासकर शहर के कई पार्को में देर तक छापेमारी की। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने चौकी चौराहा पर पुतला फूंककर वेस्टर्न कल्चर के बढ़ते प्रभाव पर नाराजगी दिखाई।