BAREILLY: आम दिनों से सैटरडे की सुबह गुलाबी रही। कपल्स के साथ-साथ दोस्तों ने भी एक दूसरे को रोज देकर अपने रिश्तों में गुलाबी महक भरने की कोश्ि1ाश की।
गुलाब की तरह खिला रहा बाजार रोज डे के मौके पर फ्लावर शॉप्स पर देर शाम तक रोजेज की सेलिंग चलती रही। शॉप ओनर्स ने रेड रोजेज की डिमांड देख इसके रेट्स भ्0 से 80 रुपये तक कर दिए। लोगों ने अपनी नियर एंड डियर्स के लिए पिंक और येलो रोज खूब खरीदे। सिंगल फ्लावर के साथ ही बुके, फ्लावर बास्केट, बंचेज की भी खासी डिमांड रही, जिसका रेट फ्00 रुपये से भ्000 तक रहा।
आज प्रपोज डे पर जाहिर करेंगे िदल की बात
दुनिया का सबसे मुश्किल काम होता है, अपने अहसासों को बयां करना। अपने दिल की बात को बयां करने के लिए पूरे साल सही मौके का इंतजार करने वालों के लिए 'प्रपोज डे' सबसे खुशनुमा दिन होता है। आज इस खास दिन पर अपनी फीलिंग्स को छुपा के रखने की जगह उसे जाहिर कर दीजिए, क्योंकि आपका आधा काम तो रोज ने पहले ही कर दिया है। हो सकता है आपका पहला इजहार आपको जिंदगी के सबसे अनमोल रिश्ते में बांध दे।
विश्वास मजबूत होती है रिश्ताे की डोर
देहरादून में बीएएमएस की पढ़ाई के दौरान हुई एक छोटी सी मुलाकात दो साल पहले शादी के बंधन में बंध गई। डॉ। पूजा और डॉ। विमल की लव मैरिज को अब पांच साल हो चुके हैं। डॉ। पूजा बताती हैं कि प्रपोज डे मेरे लिए बहुत इंर्पोटेंस है, क्योंकि इस दिन ही मेरे हसबैंड ने मुझे प्रपोज किया था। डॉ। विमल ने बताया कोई भी रिश्ता तभी मजबूत बन पाता है जब उसमें विश्वास की गांठ लग जाए। इंटरकास्ट होने के चलते हमारी मैरिज में बहुत दिक्कते आई।
डॉ। विमल का कहना है कि हम हर साल प्रपोज डे पर कुछ स्पेशल प्लांनिंग करते हुए सेलिब्रेट करते हैं। इस साल मैंने वाइफ के लिए एक सरप्राइज प्लान किया है।
कई बार हम अपने रिलेशन को फार ग्रांटेड लेने लगते हैं। अपने बीलवेड को बताना भी बहुत जरूरी होता है कि हमारी जिंदगी में उसकी क्या अहमियत है। इसे एक्सप्रेस करने के लिए प्रपोज डे से बेहतर मौका और क्या होगा।
- अतुल, मॉडल टाऊन
रिश्तों में प्यार की अहमियत को नकारा नही जा सकता और इस अहसास को सेलीब्रेट करने सबसे अच्छा मौका वैलेंटाइन वीक है। मैं अपने दोस्तों के साथ इस वीक को एन्ज्वाय कर रही हूं।
- इशिता, डीडीपुरम
व्हाट विल वी द नेक्स्ट
आज अपने हमदम को बताइए आपने दिल का हाल और कल 'चाकलेट डे' पर उसे चाकलेट खिलाकर अपने रिश्ते की कीजिए मीठी शुरुआत।