- बैसाखी पर्व के मौके पर गुरुद्वारा जनकपुरी द्वारा बाल खालसा मार्च निकाला गया
BAREILLY:
बैशाखी पर्व के मौके पर पंजाबी संस्थाओं और गुरुद्वारा की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें महासभा ने मॉडल टाउन स्थित इंद्रा पार्क में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें पंजाबी लोक कलाकारों ने अपनी बेहतरीन परफार्मेस दी। लोकगीत, पंजाबी नृत्य, हास्य कलाकार, बंगाली जादूगरी, गिद्दा समेत अन्य कॉलेज स्टूडेंट्स की धमाकेदार प्रस्तुति देखकर लोगों ने जमकर तालियां बजाई। समाज कार्यो में सहभागिता करने वाली पांच महिलाओं को सम्मानित किया गया। इसमें पंजाबी पार्षद ऊषा अरोड़ा, रीवा दुसेजा, आशा अरोड़ा, इंद्रजीत कौर व डॉ। मनमीत कौर को सम्मान से नवाजा गया। तो दूसरी ओर गुरुद्वारा जनकपुरी कमेटी की ओर से शानदार बाल खालसा यात्रा का आयोजन किया गया।
गिद्दा ने जमाया रंग
कार्यक्रम में पंजाबी कलाकारों के बाले ग्रुप की टीम ने पूरे जोश से पंजाबी कला एवं नृत्य का प्रदर्शन किया। लोगों से खचाखच भरे ग्राउंड में भांगडा, रिक्खी सिंह के गिद्दा ग्रुप ने अपनी बेहतरीन परफार्मेस से लोगों का मन जीत लिया। तो दूसरी ओर जादूगर फन्ने खां ने अपनी जादूगरी की बाजीगरी से लोगों को दांतों तले ऊंगली दबाने को विवश कर दिया। जादूगर ने लोगों को करतब दिखाने के साथ ही उन्हें जादूगरी के विभिन्न तरकीबों की सीख भी दी। विभिन्न कार्यक्रमों समेत हास्य कलाकारों ने भी अपनी हास्य परिधान और चुटकुलों से लोगों को जी भर कर गुदगुदाया। इस मौके पर जिला महामंत्री एसके अरोरा, जिला कोषाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, युवा जिलाध्यक्ष कवल सिंह, वीरेंद्र अरोड़ा, अमरपाल सिंह रोम्पी, तिलक राज दुसेजा व अन्य लोग मौजूद रहे।