-वैलेंटाइन वीक की आज से हो रही है शुरुआत

- पहले दिन यानी रोज डे के लिए फ्लावर शॉप्स रेडी

BAREILLY: जीवन में प्यार और रिश्तों की जितनी अहमियत है उससे भी ज्यादा अहम है इस प्यार के एहसास का इजहार। ये इजहार जिंदगी में नए रिश्तों को जोड़ता है तो दूसरी ओर पुराने रिश्तों में गर्माहट भर उन्हे और पुख्ता बनाने का काम करता है। प्यार और इजहार के त्योहार यानी वैलेंटाइन वीक की आज से शुरुआत हो रही है। हर दिन का अपना एक अलग महत्व होता है। इस खूबसूरत वीक की शुरुआत के साथ पूरा शहर प्यार की रोमानियत में सराबोर होने को तैयार है। यूथ ने अपने हरदिल अजीज से इजहार-ए-मोहब्बत करने की सभी तैयारियां कर ली है। जिसे भुनाने के लिए मार्केट की तैयार है। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत के साथ ही मार्केट का गुलाबी रंग देखते ही बन रहा है

गुलाब से महकेगी जिंदगी

प्यार के मौसम की शुरुआत सात फरवरी यानी रोज डे से होता है। रोज डे सिर्फ एक दिन ही नहीं। यह दो दिलों को एक दूसरे के करीब लाता है। गुलाब देना एक दूसरे के प्रति अपने प्रेम के प्रदर्शन का सबसे अच्छा माध्यम माना जाता है। आज रोज डे के लिए पूरी सिटी की फ्लावर शॉप्स में खास तैयारियां की गई है। फ्लोरिस्ट्स ने इस दिन के लिए खास तौर पर हार्ट शेप बास्केट बन्च और बुके तैयार किये हैं। इस दिन रेड रोज की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है, लेकिन यूथ अपने दोस्तों को येलो फ्लाबर देकर दोस्ती सेलीबे्रट करते है। फ्लोरिस्ट का कहना है कि रेड रोज के साथ बंच में हम व्हाइट, पिंक और ब्लेक रोज का इस्तेमाल करते हैं। खास डिमांड के चलते इनकी कीमत को बढ़ा दिया गया है।

रोज डे पर सिंगल फ्लावर्स की मांग ज्यादा रहती है। इसके अलावा हमने स्पेशल वीक के लिए खास तरह के बुके डिजायन किए हैं। बरेली के युवाओं में फ्लावर्स को लेकर क्रेज बढ़ा है।

- दीपक गुप्ता, फ्लॉवर शॉप ओनर

जिंदगी में आकर जिंदगी बना दी

प्रेमप्रकाश की जिंदगी में प्रेम का दिया जलाने का काम क्9 साल पहले उर्मिला ने किया। शिकलापुर में रहते प्रेमप्रकाश को जलालाबाद की उर्मिला से प्यार हुआ। अब इनकी शादी को एक लंबा अरसा हो चुका है। बचपन में ही अपने पेरेंट्स को खो चुके प्रेम की जिंदगी में उर्मिला ने रंग भरने का काम किया। शिकलापुर में मामा के घर पले-बढ़े प्रेम अपनी जिंदगी के उन खास दिनों को याद करते हुए कहते हैं कि प्यार का अहसास ही अनमोल है। उस दौर में लव मैरिज को लेकर जितने पापड़ बेलने पड़ते थे, आज भी वही स्थिति है। किसी भी रिश्ते में प्यार को बयां करना जरूरी है, इसलिए मुझे वैलेंटाइन वीक पंसद है। वही उर्मिला कहती हैं कि प्यार बहुत जरूरी है। हमारे तीन बच्चे हैं उन्हे मैं किसी भी रिश्ते में प्यार और विश्वास की अहमियत समझाती हूं। प्रेम प्रकाश शर्मा शिकलापुर में एक फोम हाउस ओनर है।

व्हाट विल वी नेक्स्ट

आज गुलाब के जरिए लफ्जों के बिना ही अपने अहसासों को पहुंचाने की कोशिश करने पर अगर बात नही बनती है तो कल 'प्रपोज डे' पर लफ्जों संग बोल ही डालिए दिल की बात।