- 5300 लोगों को जिले में वैक्सीन लगाने का था लक्ष्य
- 5842 लोगों ने शहरी क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र पर लगवाया टीका
बरेली : कोरोना को हराने के लिए जिले में टीकाकरण अभियान गति पकड़ चुका है। सैटरडे को वैसे तो जिले में वैक्सीन की किल्लत थी, इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने महज शहरी क्षेत्रों में ही वैक्सीनेशन कराया था। इस दौरान 5300 लोगों को चयनित केंद्रों पर टीका लगाने का लक्ष्य था, हालांकि कुल 5842 लोगों ने टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाई। इस तरह सैटरडे को तय किए गए लक्ष्य के मुकाबले करीब 110 फीसदी टीकाकरण किया गया।
लोगों में वैक्सीनेशन का उत्साह
शहर के टीकाकरण केंद्रों में 45 प्लस आयुवर्ग के दो हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य था। वहीं, 2133 लोग टीकाकरण के लिए पहुंचे, यानी करीब 106 फीसदी। इसी तरह 18 प्लस आयुवर्ग में 2500 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाने की योजना थी। इस आयुवर्ग में 2751 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। यानी, करीब 110 फीसद। इसी तरह 18 से 44 आयुवर्ग में 800 लोगों को दूसरी डोज का लक्ष्य था, इसमें 958 लोगों ने वैक्सीन लगवाई, यानी करीब 119 फीसदी।
43 सेशन पर ही टीकाकरण
वैसे तो जिले में ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर 100 से ज्यादा केंद्रों पर वैक्सीनेशन हो रहा है। लेकिन वैक्सीन की कमी की वजह से सैटरडे को कुल 43 शहरी केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। इसमें से 23 केंद्रों पर 18 प्लस आयुवर्ग के लोगों का और 20 केंद्रों पर 45 प्लस लोगों का वैक्सीनेशन हुआ।