-मंगलवार को 3120 रजिस्टर्ड युवाओं में से 2741 वैक्सीन लगवाने पहुंचे
बरेली : कोरोना संक्रमण को हराने के लिए टीकाकरण में युवाओं की भागीदारी भी शुरू हो चुकी है। मंगलवार को टीकाकरण के लिए जिले के विभिन्न केंद्रों पर 18 से 44 आयुवर्ग के 3120 लोगों का पंजीकरण था, इनमें से 2741 युवाओं ने वैक्सीनेशन कराया। यानी मंगलवार को पंजीकृत युवाओं के सापेक्ष 88 फीसद युवाओं ने टीकाकरण कराया।
अन्य आयुवर्ग में 109 फीसद टीकाकरण
युवाओं के अलावा टीकाकरण केंद्रों पर 45 से 59 साल और बुजुर्गों का भी टीकाकरण चल रहा है। इस वर्ग में मंगलवार को तीन हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य था। 3271 लोगों ने केंद्रों पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाई। यानी, करीब 109 फीसद वैक्सीनेशन हुआ। 45 से 59 साल के 1077 लोगों ने पहली और 955 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। वहीं, 60 वर्ष या इससे ज्यादा उम्र के 500 लोगों ने पहली और 739 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई।
क्षेत्र 18 से 44 60 प्लस 45 से 59 साल कुल पहली पहली दूसरी पहली दूसरी
ग्रामीण क्षेत्र 1859 132-345 388 -484 3208
शहरी क्षेत्र 882 368 -394 689 - 471 2804
कुल 2741 500 -739 1077 - 955 6012
570 वायल से हुआ वैक्सीनेशन
सभी आयु वर्ग को मिलाकर कुल 570 वैक्सीन की वायल लगीं। इनमें से 293 वायल ग्रामीण और 277 वायल की शहरी क्षेत्र में खपत हुई। जिनसे कुल 3109 डोज कोविशील्ड की और 2903 डोज कोवैक्सीन की लगीं। इनमें युवा वर्ग समेत अन्य आयु वर्ग भी शामिल हैं।
जिले में कोविड वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को लगातार जागरूक कराया जा रहा है। इसी वजह से टीकाकरण तेजी से बढ़ा है। वैक्सीनेशन बढ़ाने की दिशा में अतिरिक्त प्रयास भी होंगे।
- डॉ.एसके गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बरेली