- 5,000 लोगों के वैक्सीनेशन का शासन से मिला था लक्ष्य
- 3,848 लोगों ने केंद्रों पर पहुंचकर कराया टीकाकरण
- 3,635 लोगों को लगाई गई कोविशील्ड
- 213 लाभार्थियों ने कोवैक्सीन से टीकाकरण कराया
बरेली : कोविड-19 के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए शुक्रवार को 3,848 लोगों ने टीकाकरण कराया। शासन ने 30 अप्रैल के लिए पांच हजार लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा था, इस लिहाज से 76.96 फीसद लक्ष्य पूरा हुआ। वैक्सीनेशन में कुल 378 वायल लगीं। इनसे 3,635 जिलावासियों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई। वहीं, 213 लाभार्थियों ने कोवैक्सीन से टीकाकरण कराया। शहरी और ग्रामीण इलाकों के सरकारी अस्पतालों में 45 से 59 साल के 1220 लोगों ने पहली डोज और 790 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। वहीं, 60 साल या इससे ज्यादा उम्र के 594 बुजुर्गों ने पहली और 1087 लोगों ने कोरोना की दूसरी डोज लगवाई। इसके अलावा 67 स्वास्थ्यकर्मियों और 90 फ्रंटलाइन वर्करों ने भी वैक्सीन की डोज लगवाईं।
शहरियों ने ग्रामीण क्षेत्र से ज्यादा कराया टीकाकरण
काफी दिन बाद शहरी टीकाकरण में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से आगे निकले। शहरी क्षेत्र में 2182 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में 1393 लोगों ने टीकाकरण कराया। निजी अस्पताल में 273 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई।
जिले में कोविड वैक्सीनेशन बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमण को हराने की दिशा में यह अच्छा कदम है। ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
- डॉ.एसके गर्ग, सीएमओ